ताज़ा खबरें:

ग्वार का भाव : ग्वार में तेजी का सर्किट, 5600 रुपए क्विंटल के करीब पहुंचा भाव

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Guar Bhav 19 August 2025: ग्वार वायदा में आज हफ़्ते के आखरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 4% का ऊपरी सर्किट लगा ! NCDEX पर आज जनवरी कांट्रेक्ट ग्वार गम का भाव ₹10,283 के पर पहुंच गया । जबकी ग्वार सीड जनवरी कांट्रेक्ट ₹5,615 के लेवल पर पहुंच गया।

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से लगातार ग्वार वायदा में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। आज यानी शुक्रवार को भी ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला एनसीडीएक्स वायदा की बात करें तो आज ग्वार गम जनवरी अनुबंध कल के बंद के मुक़ाबले 42 रुपये की मामूली तेजी के साथ 9,930 रुपये पर खुला जोकि शाम के सत्र में +395.00 रुपये की तेजी के साथ 10,283 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार गम ने 9881 का Low और 10,283 का High लगाया है।

वहीं ग्वार सीड जनवरी अनुबंध की बात करे तो आज सुबह NCDEX पर 03 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 5,397 पर खुला और  +214.00 रुपये की शानदार तेज़ी के साथ 5,614 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार सीड वायदा ने 5,383 का Low और 5,615 का High लगाया है।

हाजिर मंडियों में आज का ग्वार का भाव 19 दिसंबर 2025

हाजिर मंडियों के भाव की बात करें तो आज राजस्थान की नोहर अनाज मंडी में ग्वार का टॉप भाव 5580 रुपये प्रति क्विंटल का रहा। नोहर मंडी में आज ग्वार के भाव में कल के मुक़ाबले 230 रुपये की तेजी रही।

आइए देखें आज के राजस्थान और हरियाणा की सभी प्रमुख अनाज मंडियों में ग्वार के ताजा भाव क्या कुछ रहे…

मंडी का नामग्वार भाव (₹ प्रति क्विंटल)
नोहर3550 – 5580
आदमपुर4600 – 5566
श्री गंगानगर4525 – 5331
गजसिंहपुर5231 – 5261
जैतसर5100 – 5231
श्री विजयनगर5050 – 5355
रावला4925 – 5270
अनूपगढ़5140 – 5301
संगरिया5136 – 5235
बीकानेर5100 – 5380
नागौर5300
नोखा5250
फलोदी5400 – 5450
सादुलशहर5315
लूनकरणसर5361
रावतसर5438
गोलूवाला5275
पीलीबंगा5257
रिडमलसर5268
घड़साना5435
ऐलनाबाद4500 – 5050
सिरसा4000 – 5132
सिवानी4800 – 5464
कालावाली5100

ये भी पढ़े – Farmer ID: बिना फार्मर आईडी के नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ-जल्दी करें आवेदन

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now