Guar Latest Price Today 19 November 2022: नमस्कार किसान साथियों, बीते कुछ दिनों से ग्वार की कीमतों (Guar Price Today) में बेहताशा तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की माने तो ग्वार में आई इस तेजी के पीछे सटोरियों का हाथ है। इसलिए किसानों को हमारी सलाह है की भावनाओं में आकर व्यापार करने से बचना चाहिए, जब तक भाव स्टेबल नही हो जाते।
ग्वार की बढ़ती कीमतों के चलते किसान ग्वार की फसल को मंडियों में लाने से बच रहे है और ग्वार की आवक मंडियों में घट गई है। खबर लिखे जाने तक आज देशभर में गवार की कुल आमदनी 31000 बोरी की बताई जा रही है।
NCDEX ग्वार वायदा
NCDEX वायदा आज और कल बंद रहेगा। इससे पहले कल NCDEX वायदा कारोबार में ग्वार गम और ग्वार सीड में 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट देखने को मिला। NCDEX पर कल के कारोबारी सत्र में ग्वार गम दिसंबर वायदा अनुबंद 6% यानी 704 रुपये की जोरदार तेजी साथ 12438 रुपये के स्तर और ग्वार सीड दिसम्बर वायदा अनुबंद करीब 6% यानी 341 की तेजी के साथ 6029 रुपये पर बंद हुआ था ।
ये है हाजिर मंडियों में आज गवार का भाव
जैतसर मंडी में आज ग्वार का भाव 6680 से 7029 रुपये/क्विंटल
श्री विजयनगर मंडी मंडी में आज ग्वार का भाव 7008 रुपये/क्विंटल
गोलूवाला मंडी में आज ग्वार का भाव 7001 रुपये/क्विंटल
नोहर मंडी में आज ग्वार का भाव 6000 से 6524 रुपये/क्विंटल
रावतसर मंडी में ग्वार का रेट 6552 रुपये/क्विंटल
हनुमानगढ़ टाउन मंडी गुवार का भाव 6371 रुपये/क्विंटल
हनुमानगढ़ जंक्शन मंडी गुवार का भाव 6550 रुपये/क्विंटल
संगरिया मंडी में आज ग्वार का भाव 6900 रुपये/क्विंटल
भादरा मंडी में आज ग्वार का भाव 6755 रुपये/क्विंटल
श्री विजयनगर मंडी में आज ग्वार का भाव 7008 रुपये/क्विंटल
श्री गंगानगर मंडी में आज ग्वार का भाव 6472 रुपये/क्विंटल
रायसिंहनगर मंडी में आज ग्वार का भाव 6670 रुपये/क्विंटल
सूरतगढ़ मंडी में आज ग्वार का भाव 6200 रुपये/क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी में आज ग्वार का भाव 6313 रुपये/क्विंटल
घड़साना मंडी में आज ग्वार का भाव 6350 रुपये/क्विंटल
खाजूवाला मंडी में आज ग्वार का भाव 5900 रुपये/क्विंटल
रावला मंडी में आज ग्वार का भाव 6150 रुपये/क्विंटल
सादुलशहर मंडी में आज ग्वार का भाव 6200 रुपये/क्विंटल
देवली मंडी में आज ग्वार का भाव 5650 रुपये/क्विंटल
बाड़मेर मंडी में आज ग्वार का भाव 5900 रुपये/क्विंटल
जोधपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 6100 रुपये/क्विंटल
मेड़ता मंडी में आज ग्वार का भाव 5850 रुपये/क्विंटल
पूगल मंडी में आज ग्वार का भाव 6150 रुपये/क्विंटल
बीकानेर मंडी में आज ग्वार का भाव 6175 रुपये/क्विंटल
लूनकरनसर मंडी में आज ग्वार का भाव 6161 रुपये/क्विंटल
अरजनसर मंडी में आज ग्वार का भाव 6500 रुपये/क्विंटल
गजसिंहपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 6500 रुपये/क्विंटल
श्री करणपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 5010 से 6101 रुपये/क्विंटल
आदमपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 6470 रुपये/क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी में आज ग्वार का भाव 6422 रुपये/क्विंटल
सिरसा मंडी में आज ग्वार का भाव 5985 रुपये/क्विंटल
नोट : उपरोक्त हाजिर मंडियों के भाव हमें मंडी व्यापारी सूत्रों के हवाले से मिले है। मंडी भाव की पुष्टि के लिए मंडी समिति से सम्पर्क करें। धन्यवाद
Read Also : Mustard Price: तेल मिलों की कमजोर मांग से सरसों की कीमतों में आई गिरावट, देखें ताजा भाव रिपोर्ट