Mustard Price: तेल मिलों की कमजोर मांग से सरसों की कीमतों में आई गिरावट, देखें ताजा भाव रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2022: तेल मिलों की मांग घटने से शुक्रवार को लगातार चौथे दिन सरसों की कीमतों (Mustard Price) में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के दाम कल 25 रुपये कम होकर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल जबकि सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें भी 100-100 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 14050 रुपये और 13950 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई। अगर सरसों खल की बात करें तो कल 10 रुपये घटकर 2590 रुपये प्रति क्विंटल का रह गई।

इस दौरान देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक में भी कटौती आई है। शुक्रवार को सरसों की आवक गुरुवार के मुकाबले 40 हजार बोरी घटकर 3.35 लाख बोरियों पर पहुँच गई ।

राज्यवार कल सरसों की आवक इस प्रकार रही :- राजस्थान की मंडियों में 1.15 लाख बोरी, मध्य प्रदेश में 35 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश में 60 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा में 35 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 75 हजार बोरियों के आसपास दर्ज की गई ।

विदेशी बाज़ारों की ताजा स्थिति

कल सार्वजनिक अवकाश के चलते बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी बंद रहा, जबकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर दिसंबर वायदा अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 0.67 फीसदी तेजी देखने को मिली।

विदेशी बाजार में कल खाद्य तेलों (Edible Oil) की कीमतों में सुधार देखने को मिला बावजूद इसके घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट बनी रही, जिससे सरसों की कीमतों पर दबाव देखा गया। विश्व बाजार में चीन की मांग को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है, तथा सप्ताह भर से विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के गई। दाम में बड़ी गिरावट आई है। इसलिए घरेलू बाजार में भी तेल मिलें (oil millers) केवल अपनी जरुरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रहे हैं।

सरसों का रकबा बढ़ा

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सरसों की बुआई का रकबा चालू रबी सीजन में बढ़कर 63.25 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल इस समय तक केवल 55.13 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी ।

हाजिर मंडियों में सरसों का भाव क्या रहा ?

Mustard Price : राजस्थान एवं हरियाणा प्रदेश की स्थानियों मंडियों में कल सरसों का भाव 5700 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल के बिच में कारोबार करता नजर आया. ये रहे मंडी अनुसार सरसों के अधिकतम भाव प्रति क्विंटल में…

  • नोहर मंडी में कल सरसों का उच्चतम भाव 6300 रुपए/ क्विंटल
  • श्रीगंगानगर मंडी में सरसों 6284 रुपए/ क्विंटल
  • घड़साना मंडी में सरसों 6280 रुपए/ क्विंटल
  • गोलूवाला मंडी में सरसों 6411 रुपए/ क्विंटल
  • रायसिंहनगर मंडी में सरसों 6270 रुपए/ क्विंटल
  • संगरिया मंडी में सरसों 6185 रुपए/ क्विंटल
  • सूरतगढ़ मंडी में सरसों 6176 रुपए/ क्विंटल
  • रावला मंडी में सरसों 6100 रुपए/ क्विंटल
  • पीलीबंगा मंडी में सरसों 6166 रुपए/ क्विंटल
  • जैतसर मंडी में सरसों 6200 रुपए/ क्विंटल
  • अनूपगढ़ मंडी में सरसों 6380 रुपए/ क्विंटल
  • श्री करणपुर मंडी में सरसों 6213 रुपए/ क्विंटल
  • केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों 6214 रुपए/ क्विंटल
  • भरतपुर मंडी में सरसों 6518 रुपए/ क्विंटल
  • ऐलनाबाद मंडी में सरसों 6375 रुपए/ क्विंटल
  • सिरसा मंडी में सरसों 6170 रुपए/ क्विंटल
  • आदमपुर मंडी में सरसों 6396 रुपए/ क्विंटल
  • भट्टू मंडी में सरसों 6541 रुपए/ क्विंटल

Read Also : ग्वार में तूफानी तेजी जारी भाव ₹6450 के पार, देखें NCDEX सहित हाजिर मंडियों में ग्वार का ताजा दाम

Web Title: Mustard prices fall due to weak demand from oil mills, see latest price report

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment