ग्वार में तेजी का बुलबुला फूटा, NCDEX पर तेजी के बावजूद हाजिर मंडियों में ग्वार बिका मंदा

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Guar Latest Price Today 21 November 2022: नमस्कार किसान साथियों, बीते कुछ दिनों से वायदा और हाजिर में ग्वार की कीमतों (Guar Price Today) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। ग्वार की कीमतों में जारी तेजी आज NCDEX वायदा पर जारी है लेकिन हाजिर मंडियों में ग्वार की कीमतों में 150 से 700 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को जिन हाजिर मंडी लाईनो मे गुवार 7000 तक बिक रहा था उनमें आज 6000 से लेकर 6300 रूपये बिकता नजर आया।

जैसा की हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था की ग्वार में आई इस तेजी के पीछे सटोरियों का हाथ होना बताया जा रहा था । इसलिए किसानों को हमने सलाह दी थी की जोश में आकर होश मत खोये और फिलहाल व्यापार करने से बचे, जब तक भाव स्टेबल नही हो जाते।

ग्वार का भाव 21 नवंबर 2022

राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में आज ग्वार की कीमतों में मंदी का रुख देखने को मिल रहा है। हालांकि NCDEX गुवार वायदा बाजार आज भी गर्म है । यहाँ देखें आज के NCDEX प्राइस:- NCDEX वायदा पर ग्वार Gum और Guar Seed में आज फिर जबरदस्त तेजी

रायसिंहनगर मंडी में ग्वार का भाव 6300 मंदा 370

श्री गंगानगर मंडी में ग्वार 6182 मंदा 290

श्री विजयनगर मंडी में ग्वार 6212 मंदा 796

नोखा मंडी में ग्वार 6025

गजसिंहपुर मंडी में ग्वार 6281 मंदा 204

गोलूवाला मंडी में ग्वार 6374 मंदा 627

नोहर मंडी में ग्वार 6351 मंदा 174

रावतसर मंडी में ग्वार 6181 मंदा 371

संगरिया मंडी में ग्वार 6199 मंदा 701

भादरा मंडी में ग्वार 6200 मंदा 555

करणपुर मंडी में ग्वार 6200 तेजी 99

बीकानेर मंडी में ग्वार का भाव 6025 मंदा 150

खाजूवाला मंडी में ग्वार 6025 तेजी 125

आदमपुर मंडी में ग्वार 6263 मंदा 207

ऐलनाबाद मंडी ग्वार बोली भाव 6585 अब तक

Read Also: MCX सहित हाजिर मंडियों में नरमा कपास की कीमतों में गिरावट, देखें आज के ताजा भाव

नोट : उपरोक्त हाजिर मंडियों के भाव हमें मंडी व्यापारी सूत्रों के हवाले से मिले है। मंडी भाव की पुष्टि के लिए मंडी समिति से सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार का व्यापार कृपया अपने स्वयं के विवेक से करें। धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now