अमरूद की खेती पर सरकार देगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, जानें पूरी योजना

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Amrud Ki Kheti: देश के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए सरकार द्वारा समय-समय सब्सिडी (Subsidy) मुहैया करवाई जाती है । इसके लिए अनेक सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा। इसी कड़ी में किसानों को परंपरागत फसलों की खेती के अलावा बागवानी के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

देश में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित अनेक राज्यों में बागवानी की जा रही है, आये दिन खबरों में अनेक ऐसे किसानों की स्टोरी पढ़ने को मिलती है जिससे किसान बागवानी एवं अन्य नवाचार को अपनाकर सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना

ऐसे में बिहार राज्य सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाते हुए “मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना” में इस बार अमरूद को भी शामिल किया है। इस योजना के तहत बिहार के पटना जिले में पहली बार 5 हेक्टेयर में अमरूद की खेती (Guava Cultivation) की जाएगी। जानकारी के मुताबिक़ इस योजना का लाभ ऐसे किसान उठा सकेंगे जिसके पास कम से कम 25 डिसमिल जमीन है। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा किसानों को 50 फीसदी की सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें की बिहार में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी और मुख्यमंत्री बागवानी मिशन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें किसानों को आम, केला और पपीता के साथ अब अमरूद को भी शामिल किया गया है।

किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

यदि आप भी राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत अमरूद की खेती कर इसका लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिये आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन करने के लिये इंच्छुक किसान को आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दे की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार द्वारा किसानों को इसमें पहले आओ पहले पाओ स्कीम का लाभ दिया जा जाएगा। इसलिए बिना समय गवाये आप आज ही आवेदन कर दे ताकि आप इसका सरकार द्वारा दी जा रही 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा सके।

इस अमरूद की होगी खेती

बिहार की राजधानी में दो किस्मों की खेती की जाएगी जिसमें इलाहाबादी सफेदा और सरदार अमरूद शामिल हैं। इलाहाबादी सफेदा विटामिन सी, पोटैशियम और आयरन से भरपूर होता है। वहीं सरदार अमरूद को एल-19 के नाम से जाना जाता है। बिहार में पहली बार इसकी खेती की जाएगी। किसानों को दोनों प्रजातियों के पौधे कृषि विभाग जुलाई तक उपलब्ध कराएगा। 

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में करें संपर्क

अमरूद की खेती पर 50 प्रतिशत सब्सिडी से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी जाने : गौपालकों को प्रति माह 900 रुपये, इस महीने 22000 किसानों को मिलेगी योजना की पहली किस्त

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now