Kisan Vikas Patra Rate 2023: सरकार द्वारा एक बार फिर से किसानों और छोटे निवेशकों को लाभ देते हुए “किसान विकास पत्र” पर दी जाने वाली ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। इस वृद्धि के बाद अब निवेशकों की पैसा पहले की तुलना में 5 महीने जल्दी दोगुना हो जाएगा। दरअसल सरकार द्वारा किसान विकास पत्र के लिए दरों में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें की इससे पहले जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में भी 0.2 फीसदी का इजाफा किया गया था।
120 माह में दोगुना होगा पैसा
भारत सरकार द्वारा किसान विकास पत्र पर दी जाने वाली ब्याज दरों (Interest Rate) में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब किसान विकास पत्र पर आपको 7.2 फीसदी की बजाय 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा । यानि पहले इसमें निवेश करने पर आपका पैसा 120 महीने में डबल होता था जो अब निवेश के 115 महीने में डबल हो जाएगा।
क्या हैं किसान विकास पत्र स्कीम
किसान विकास पत्र (KVP) एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना (small savings scheme) है। इस स्कीम भर के डाकघरों में उपलब्ध है, इसमें निवेश करने वाले को एक प्रमाण-पत्र जारी होती है और इसमें मैच्योरिटी के समय निवेश की रकम दोगुना होकर मिलती है। यानि निवेशक को निवेश की ज्यादा गणना नहीं करनी पड़ती और उसे पता चलता है कि कितने समय बाद उसके पैसे दोगुने हो जाएंगे।
इस योजना का उद्देश्य देश के किसान और छोटे लोगों के बीच निवेश को बढ़ावा देना है, ताकि छोटे निवेशक भी अपने भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए छोटी-छोटी राशि से बड़ी रकम जोड़ सकें।
इसे भी जाने : ग्राम सुरक्षा योजना : 50 रुपये रोजाना के निवेश पर पाएं एकमुश्त 35 लाख रुपये, ऐसे करें अप्लाई