खुशखबरी: राजस्थान के किसानों का लोन होगा माफ, सीएम अशोक ने एकमुश्त ऋण माफी योजना के लिए बैंकों को भेजा प्रस्ताव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान किसान कर्ज माफी ताजा समाचार 2022 | किसान लोन माफी की ताजा खबर 2021-22 | Rajasthan Karj Mafi Yojana News | क्या राजस्थान में केसीसी माफ होगी? | Kisan Karj Mafi In Hindi News

जयपुर : राजस्थान प्रदेश के किसानों को जल्द ही कर्ज माफी की खुशखबरी मिल सकती है । जी हाँ राजस्थान प्रदेश की गहलोत सरकार किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी (Rajasthan Karj Mafi 2022) की तैयारी में जुट गई है। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय बैंकों को भी किसानों का लोन माफ़ करने का प्रस्ताव भेजा है ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 दिसंबर को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (State Level Bankers’ Committee-SLBC) की 151वीं बैठक और नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) की राजस्थान राज्य स्तरीय ऋण संगोष्ठी को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि “राजस्थान सरकार किसानों की कर्ज माफी का अपना वादा पूरा करते हुए राष्ट्रीय बैंकों से लिए गए फसली लोन (Agricultural Crop Loan) की एकमुश्त ऋण माफी योजना (one time loan waiver scheme) के जरिये गरीब किसानों को राहत प्रदान करेगी।” इस किसान एकमुश्त ऋण माफी योजना को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बैंकों से मदद करने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़े : PM Kisan Yojana: खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 10वीं किस्त 10.09 करोड़ किसानों को भेजे ₹20,946 करोड़,ऐसे देखें आपकी क़िस्त आई या नहीं

भारतीय स्टेट बैंक की तर्ज पर अन्य बैंक भी 90 फीसदी लोन माफ करें-सीएम गहलोत

सीएम ने कहा कि हाल ही में SBI (भारतीय स्टेट बैंक) द्वारा शुरू की गई एकमुश्त ऋण माफी योजना में, NPA के रूप में वर्गीकृत कृषि ऋणों को माफ कर दिया गया है। स्कीम के तहत 90% ऋण बैंक ने माफ किया एवं बाकी का 10% किसान ने दिया है। एसबीआई की एकमुश्त ऋण माफी योजना की तर्ज पर अन्य बैंकों को भी गरीब किसानों का लोन माफ़ करना चाहिए। गहलोत ने कहा, की अगर अन्य बैंक भी किसानों का कर्जा माफ करते है तो “राज्य सरकार किसान के हिस्से का 10 फीसदी ऋण देने के लिए तैयार है। राज्य सरकार और बैंकों का उद्देश्य किसानों को राहत देना है।”

अब तक राष्ट्रीयकृत बैंकों के एनपीए घोषित ऋण नहीं हुए माफ

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया की “राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही हमने सबसे पहला कदम किसानों की कर्जमाफी का आदेश जारी करके अब तक 14,000 करोड़ रुपये का सहकारी बैंकों (Co-operative Bank) का कर्ज माफ किया है। इस 14 हजार करोड़ में 6 हजार करोड़ का कर्जा पिछली सरकार का भी शामिल था।” राजस्थान सरकार की घोषणा के मुताबिक 30 नवम्बर, 2018 को NPA (non-performing asset) घोषित राष्ट्रीय बैंकों के किसानों का कर्जा अभी तक माफ नहीं किया गया हैं।

ये भी पढ़े: राजस्थान में FPO (Farmer Producer Organisation) को मजबूत बनाने के लिए 137 करोड़ रुपये की कार्य योजना को मिली मंजूरी

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

4 thoughts on “खुशखबरी: राजस्थान के किसानों का लोन होगा माफ, सीएम अशोक ने एकमुश्त ऋण माफी योजना के लिए बैंकों को भेजा प्रस्ताव”

  1. Kuch maaf nhi hota h hmare bank of baroda me 2lack Ki kcc thi jisko 7year ho gye bank vale daily Ate h or 5lack bna diye vrna vo jmin ko nhi bone dete h esliye npa khate ko bhi hmne intrest shit pura jma krvaya
    Congress ka vada kabhi pura nhi hota h

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now