नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने 1 जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी की थी, जिसके तहत देश के 10 करोड़ से भी अधिक किसानों को दो-दो हजार रुपये भेजे गये थे । अब तेलंगाना की राज्य सरकार द्वारा तकरीबन 62.99 लाख किसानों को बड़ा तोहफा प्रदान किया गया है. कल गुरुवार 20 जनवरी को राज्य सरकार द्वारा किसानों के बैंक खातों में 7,411.52 करोड़ रुपये जमा कराए गये है । तेलंगाना राज्य के किसानों को ये लाभ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही “रायथु बंधु योजना” (Rythu Bandhu Scheme) के तहत दिया गया है ।
ये भी जाने : पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2022: सरकार किसानों को दे रही 50% सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन
रायथु बंधु योजना क्या है ?
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा किसानों के लिए अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम मेें तेलंगाना राज्य द्वारा भी किसानों को आर्थिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेश में रायथु बंधु योजना का संचालन किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा 60 लाख से भी अधिक किसानों को इस रबी और खरीफ सीजन में 5-5 हजार रुपए प्रति एकड़ इनपुट अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
Yojana Name | Rythu Bandhu Scheme |
Established | 10 May 2018 |
Founder | Government of Telangana |
Location | Telangana, India |
Budget | ₹14,800 crore (for fy 2021-22) |
Beneficiary | Telangana farmer’s |
Amount | ₹5000 per acre per season (twice a year, for rabi and kharif seasons) |
Rythu Bandhu Scheme Website | rythubandhu.telangana.gov.in |
किसानों के बैक खाते में भेजे 5 हजार रुपये
तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा गुरुवार 20 जनवरी 2022 को रबी सीजन के लिए रायथु बंधु फंड का वितरण पूरा कर लिया गया। रबी सीजन 2021-22 के लिए 7,411.52 करोड़ रुपये वितरण किये गये । अधिकारियों ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में किसानों के खातों में राशि जमा करना शुरू किया ।

Scheme के तहत सालाना ₹
10,000 मिलते हैं किसानों को
रायथु बंधु योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी, उस समय किसानों को राज्य सरकार प्रति वर्ष 8,000 रुपये प्रति एकड़ (रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए) की राशि प्रदान की जाती थी. जिसे वर्ष 2019 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया था. यानी अब रबी और खरीफ सीजन की शुरुआत पर किसानों को 5000-5000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है.
किसानों के लिए वरदान है योजना– कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी
राज्य के कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के दिमाग की उपज रायथु बंधु स्कीम प्रदेश के लाखों किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है, इस स्कीम ने राज्य में कृषि एक नई दिशा प्रदान की है. रेड्डी ने दावा किया कि देश में अन्य किसी भी राज्य में किसानों के कल्याण के लिए ऐसी कोई योजना लागू नहीं की गई है. आगे उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय नीति की घोषणा करे.
ऐसे चेक करें रायथू बंधु योजना में अपना स्टेटस
- रायथू बंधु स्कीम का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://rythubandhu.telangana.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको RYTHU BANDHU Agriculture Investment Support Scheme का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- Rythu Bandhu मनी स्टेटस चेक करने के लिए पेज दिखेगा.
- यहां उम्मीदवार तेलंगाना में रायथु बंधु योजना की चेक वितरण अनुसूची रिपोर्ट खोलने के लिए जिले के नाम के साथ-साथ अपने मंडल का चयन कर सकते हैं.
इसे भी जाने : किसानों के लिए खुशखबरी: हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, ऐसे करें PM Kisan Mandhan Yojana में रजिस्ट्रेशन