Gold Silver 24 July: सोने-चांदी में गिरावट जारी, जानें आज गोल्ड-सिल्वर का नया रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver 24 July: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि 24 जुलाई, 2023 को सोना और चांदी में गिरावट का रूख देखने को मिल रहा है। सोना में आज -165 रुपये जबकि चांदी -578 रुपये की गिरावट देखी जा रही है, इससे पहले शुक्रवार को भी सोने में 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबकि चांदी में 1168 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। एमसीएक्स (MCX) वायदा पर आज सोना-चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा आज जारी नई कीमत के अनुसार देश में 24 कैरट सोने का दाम पिछले कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले -165 रुपये प्रति 10 ग्राम की सस्ता होकर 59,290 रुपये खुला जबकि चांदी का रेट -578 रुपये प्रति किलो टूटकर 74044 रुपये पर पहुंच गया ।

Aaj ka Sona Chandi ka Bhav 24-07-2023

Sone Chandi ke Bhav 24-07-2023 आइये जाने, IBJA के अनुसार आज का 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price) और चांदी का रेट क्या चल रहा है…

सोना (शुद्धता)24 जुलाई का रेट21 जुलाई का रेटबदलाव
24K5929059455-165
23K5905359217-164
22K5430954460-151
18K4446744591-124
14K3468434781-97
चांदी7404474622-578

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस 24 जुलाई

एमसीएक्स लाइव पर आज सोना अगस्त वायदा (Gold Price Today) सुबह -68 रुपए की गिरावट के साथ 59,241 पर खुला, जबकि चांदी सितंबर वायदा -170 रुपये टूटकर 74,800 रुपये पर खुली ।

खबर लिखे जाने (03:15) तक MCX पर सोना -50 रुपये सस्ता होकर 59,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चाँदी -274 रुपये सस्ती होकर 74696 रुपये पर कारोबार कर रही है ।

COMEX Gold Silver Price

कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,966.50quote price arrow down-0.10 (-0.01%) डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि सिल्वर 24.79quote price arrow down-0.065 (-0.26%) डॉलर प्रति औंस के क़रीब कारोबार करती नजर आ रही है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now