Gold Silver Price 17th July 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बीते पाँच कारोबारी दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लगा। जबकि चांदी में आज भी उछाल देखने को मिला। वहीं एमसीएक्स (MCX) पर आज सोना व चांदी गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है ।
Aaj ka Sone ka Bhav 17-07-2023
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा आज जारी नई कीमत के अनुसार देश में 24 कैरट सोने का दाम बीते कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले -73 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 59,265 रुपये बोला गया जबकि चांदी का भाव +136 रुपये प्रति किलो तेज होकर 75,115 रुपये पर पहुंच गई ।
आइये जाने, IBJA के अनुसार आज का 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price) क्या चल रहा है…
सोना (शुद्धता) | 17 जुलाई का रेट | 14 जुलाई का रेट | बदलाव |
24K | 59265 | 59338 | -73 |
23K | 59028 | 59100 | -72 |
22K | 54287 | 54354 | -67 |
18K | 44449 | 44504 | -55 |
14K | 34670 | 34713 | -43 |
चांदी | 75115 | 74979 | +136 |
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।
MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस 17 जुलाई
एमसीएक्स वायदा पर आज सोना अगस्त वायदा (Gold Price Today) सुबह -169 रुपए टूटकर 59,147 पर खुला, जबकि चांदी सितंबर वायदा -458 रुपये टूटकर 75,510 रुपये पर खुली ।
खबर लिखे जाने (01:20) तक MCX पर सोना -186 रुपये की गिरावट के साथ 59,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चाँदी -338 रुपये की गिरावट के साथ 75,630 रुपये पर कारोबार कर रही है ।
Gold Silver Price USA
US मार्केट में सोने (Gold Price Today) व चांदी (Silver Price Today) में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज US मार्केट में गोल्ड का प्राइस -1.66 डॉलर की गिरावट (-0.09%) के साथ 1,951.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि सिल्वर -0.06 डॉलर टूटकर (-0.21%) के साथ 24.83 डॉलर प्रति औंस के क़रीब कारोबार करती नजर आ रही है।