Gold Silver Price: वैलेंटाइन वीक में सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए 9 फरवरी का ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price 9 February 2024वैलेंटाइन वीक में सोने और चांदी की क़ीमतों तेज़ी आई है। एमसीएक्स वायदा समेत भारतीय सर्राफा बाजार में आज शुक्रवार को सोना प्रति 10 ग्राम ₹30 महंगा हुआ जबकि चांदी के भाव में आज प्रति किलों ₹633 की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई कीमतों के अनुसार कल शाम के बंद के मुक़ाबले 24 कैरेट (999 प्योरिटी) सोने का भाव ₹30 प्रति 10 ग्राम तेज होकर ₹62,642 बोला गया जबकि आज चांदी का रेट ₹633 प्रति किलों तेज होकर ₹70,583 है।

Gold Silver Price 9 February 2024

भारतीय सर्राफा बाजार में 9 फरवरी को सोने और चांदी के भाव निम्न प्रकार से रहे…

सोनाचांदी9 फरवरी8 फरवरीचेंज
24 कैरेट6264262612+30
23 कैरेट6239162361+30
22 कैरेट5738057353+27
18 कैरेट4698246959+23
14 कैरेट3664636628+18
चांदी7058369950+633
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज (Tax and making charge) के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं, लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

एमसीएक्स गोल्ड सिल्वर प्राइस 9 फरवरी 2024

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज शुक्रवार को सोना अप्रैल वायदा सुबह ₹21 की तेजी के साथ ₹62,464 पर खुला। जो खबर लिखे जाने के समय ₹40 रुपये की गिरावट के साथ ₹62,483 के भाव पर कारोबार करता नजर आया।

जबकि एमसीएक्स चांदी वायदा मार्च कॉन्ट्रैक्ट ₹213 के उछाल के साथ ₹71,050 पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट ₹285 की तेजी के साथ ₹71,122 के भाव पर कारोबार करता नज़र आया।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now