Gold Price Today, 20 January 2023: सोने-चांदी के भाव में आया भारी उछाल, जानें कितने चढ़े दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price Today, 20 January 2023: देशभर में शादियों के सीजन के चलते इन दिनों सोने-चांदी की डिमांड बनी हुई है। डिमांड बढ़ने का असर सोने-चांदी  (Gold and Silver Price) के दामों पर स्पष्ट रूप देखा जा रहा है ।भारतीय सर्राफा बाजार (bullion market) में आज के कारोबार दिन में सोने और चांदी (Gold-Silver Price) में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है ।IBJA के मुताबिक़ आज 24 कैरेट सोने के दाम में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी में 1000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी आई ।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज शुक्रवार (20 January) को 24 कैरेट सोना (Gold Price Update) 320 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर भाव 56990 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया । जबकि आज चांदी 1065 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 68509 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

IBJA Gold Silver Price Today 20 January 2023

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 20-01-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने का दाम

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
सुबह का रेट (₹/10 ग्राम)
(12 बजे)
कीमतों में बदलाव
(कल के मुकाबले)
24 कैरेट सोना56,990+ 320
23 कैरेट सोना56,762+ 310
22 कैरेट सोना52,203+ 293
18 कैरेट सोना42,743+ 240
14 कैरेट सोना33,339+ 187
चांदी का भाव68,509/किलो+ 1065
सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX पर सोने-चांदी में आज जोरदार तेज़ी

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज)  की बात करें तो आज चांदी (Silver Price Update) मार्च अनुबंद 295 रुपये के उछाल के साथ 68654 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ, खबर लिखे जाने तक जो 501 रुपये की तेज़ी के साथ 68860 रुपये पर ट्रेड कर रही है। शाम 4 बजे तक के सत्र में चांदी ने 68580 का Low और 68986 का High बनाया। इससे पहले कल 68359 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

जबकि एमसीएक्स पर आज सोना (Gold Price Update) फ़रवरी अनुबंध 157 रुपये की तेज़ी के साथ 56641 रुपये पर खुला, खबर लिखें जाने तक 157 रुपये के उछाल के साथ 56703 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान शाम 4 बजे तक सोने ने 56603 का Low जबकि 56746 का High बनाया। इससे पहले कल 56443 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read Also: NCDEX-MCX : ग्वार धनिया जीरा कैस्टर मंदा और सोना-चांदी तेज (20 जनवरी 2023)

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment