किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price 30 October : करवा चौथ से पहले सोने में भारी उछाल, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Silver Price Today 30 October 2023 : कैसे दिलाएंगे बीवी को सोना? करवाचौथ (Karva Chauth) से पहले सोना हुआ 61 हजारी। करवा चौथ से पहले भारतीय सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज सोमवार को सोना व चांदी खरीदना महंगा हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने व चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है । आइये जाने! आज के गोल्ड सिल्वर के दाम क्या है…

Aaj ka Sone ka Bhav 30-10-2023

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई कीमत के अनुसार देश में 24 कैरट सोने का भाव +511 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 61,336 रुपए जबकि चांदी का दाम +827 रुपये प्रति किलों के उछाल के साथ 71,733 रुपये हो गया है।

सोना30 अक्टूबर27 अक्टूबरबदलाव
24K कैरेट6133660825+511
23K कैरेट6109160581+510
22K कैरेट5618355716+467
18K कैरेट4600245619+383
14K कैरेट3588135583+298
चांदी7173370906+827
सोर्स : ibjarates

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

देश के चार महानगरों में आज का सोने चांदी का भाव

शहरसोना 22 कैरेट (10 ग्राम)चांदी (1 किलो)
नई दिल्ली₹57,350₹75,600
मुंबई₹57,200₹75,600
कोलकाता₹57,200₹75,600
चेन्नई₹57,350₹78,500
सोर्स : goodreturns

MCX गोल्ड सिल्वर वायदा रेट

सोना वायदा भाव में तेजी
सोने के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 240 रुपये की तेजी के साथ 61,396 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 121 रुपये की तेजी के साथ 61,277 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 61,396 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,181 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया।

चांदी भी हुई महंगी
MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 122 रुपये की तेजी के साथ 71,839 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 595 रुपये की तेजी के साथ 72,312 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,468 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,839 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

मिस्ड कॉल से जाने सोने चांदी का ताजा भाव

आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment