गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 2480 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ 2480/85 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +5 रुपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ।
भारत भूटान को 14,184 टन गेहूं, 5326 टन आटा और 15226 टन मैदा और सूजी निर्यात करेगा। शनिवार को बाजार एक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। अब बाजार यहाँ से एक बार 2520 के आँकड़े को भी छूना चाहिए। मिल डिलीवरी समेत फ्लौर मिलर्स के भाव में भी बढ़त ही दर्ज की गयी। आटा और मैदा के भाव में भी बढ़त जारी है। यह बढ़त आगे भी बने रहने की सम्भावना अधिक है और इस बार आटा मैदा से ज्यादा सूजी के भावो में उछाल देखने को मिल रहा है।
राज्यों को स्टॉक सीमा का सख्ती से पालन करने का आदेश। पंजाब के मंडियों में भाव ने अच्छी तेजी दिखाई अधिकांश मंडियों के भाव इस सप्ताह 50 से 100 रूपए तक मजबूत हुए।
इस सप्ताह भी साउथ लाइन बाजार के भाव में बढ़िया तेजी देखने को मिली। तमिलनाडु में अधिकांश बाजार में इस सप्ताह 75 रूपए तक की बढ़त दर्ज की गयी। साउथ लाइन में मिल वाले भी भाव बढ़ा कर ही माल ले रहे है (साउथ लाइन में हर बढ़त पर माल का खपत यह दर्शा रहा है की IMPORT सिर्फ एक जुमला न रह जाए)।
सरकार ने छोटे चक्की प्लांट वालो के लिए भी टेंडर में हिस्सा लेने की अनुमति दी है । अब जिसके पास GST रजिस्ट्रेशन नहीं है वो अपना पैन कार्ड पर गेहूं के टेंडर में हिस्सा ले सकेंगे बस शर्तें, यह है की वो गेहूं को किसी अन्य पार्टी को बेच नहीं सकते, उनको गेहूं से बने प्रोडक्ट ही बेचने होंगे जैसे वो गेहूं का आटा, मैदा सूजी और दलिया बना कर बेचने की अनुमति दी है।
इसे भी पढ़े : ग्वार में आई जोरदार तेजी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा बाजार (ग्वार भाव भविष्य 2023)
पांचवे टेंडर में 1.06 लाख टन के करीब गेहूं बेचा गया पिछले 2 हफ्तों में साउथ लाइन के बाज़ारो में 150 रूपए से भी अधिक की तेजी दर्ज की गयी है। छठे टेंडर में होने वाले टेंडर बिक्री की जानकारी…
FAQ: 19,900
URS: 90, 160
TOTAL:110,060