गेहूं भाव रिपोर्ट (17 जुलाई 2023): क्या गेहूं भाव में फिर आएगी बड़ी तेज़ी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गेहूं भाव साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (17 जुलाई 2023): पिछले सप्ताह सोमवार को दिल्ली में गेहूँ का भाव 2440 रुपये पर खुला था जो शनिवार शाम 2460/65 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +25 रुपए प्रति कुंटल की तेजी दर्ज की गई। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक महीने 10,000 मीट्रिक टन गेहूं आवंटित करे।

क्या गेहूं बाजार मंदा होगा या नहीं ? क्या बाजार में अब यहाँ से बड़ी तेजी बनेगी ? यदि सरकार ने आगे और दिवाली के पहले किसी और रूप से बाजार में दखल नहीं दिया तो हाँ बाजार के भाव आगे मजबूत होंगे। लेकिन अगर सरकार द्वारा कोई निर्णय लिया जाता है गेहूं के विषय में तो बाजार में बड़ी तेजी बनने की संभावना बिलकुल नहीं है।

बाजार मजबूत क्यों नहीं हो रहा बंगलादेश से चोकर का डिमांड मरा पड़ा है। सरकार का बाजार में हस्तक्षेप का डर बना हुआ है गेहूं की स्तिथि मजबूत है। सरकार के हाथ में माले कम है, किन्तु बाजार में आटा और ख़ास कर मैदा में डिमांड बिलकुल नहीं है, जिस वजह से गेहूं के दाम में स्थिरता का रुख बना हुआ है।

ये भी पढ़े : PM Kisan: इंतजार खत्म… इस तारीख को 14वीं किस्त के पैसे जारी करेगी मोदी सरकार

इन प्रमुख तीन कारणों से बाजार में तेजी का माहौल नहीं बन पा रहा है। नेपाल एक्सपोर्ट के लिए जब माल निकाला जायेगा तो उत्तर भारत में बाजार 20 से 35 रुपए की तेजी दिखा सकता है।

FCI TENDER विश्लेषण, तीसरे टेंडर में 1.77 लाख टन के करीब गेहूं बेचा गया अब तक तीनो टेंडर में कुल 3.90 लाख टन के करीब गेहूं बेचा गया है। ट्रेडर को FCI के माल को सामने बल्क में बेचने में पाबन्दी लगायी गयी थी। तात्पर्य यह था की ट्रेडर इस टैंडर में हिस्सा न ले, किंतु कुछ राज्यों में ट्रेडर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जो की अब सरकार ने ट्रेडर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगा दिया है। इससे टेंडर पे पार्टिसिपेशन कम होगा और बाजार की चाल कुछ सुधर सकती है।

शनिवार को कुछ बाजार के चाल में अच्छी तेजी आयी, लेकिन अधिकांश बाजार के भाव रहे स्थिर इस सप्ताह साउथ लाइन में फ्लौर मिलर्स एवं साउथ लाइन के बाज़ारो में गिरावट नहीं दर्ज की गयी है। कुछ फ्लौर मिलर्स और बाज़ारो के भाव पॉजिटिव ही बंद हुए सप्ताह के आखिरी में चोकर के दाम में बढ़त दर्ज की गयी है। इस सप्ताह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में मंडियों के भाव स्थिर से कमजोर ही रहे।

Read Also: सरसों भाव साप्ताहिक तेजी मंदी और इस हफ़्ते कैसी रहेगी चाल? देखे ये ताज़ा रिपोर्ट

डिस्क्लेमर :

उपरोक्त जानकारी मौजूदा स्थित और फ़ंडामेंटल के आधार पर केवल सामान्य विश्लेषण के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार अपने विवेक से करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now