किसान फसल खराबे की “राज किसान सुविधा एप्प” या इन टोल फ्री नंबरों पर दे सूचना

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हनुमानगढ़: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2022-23 बीमित फसलों के मध्यावधि में खराब होने की स्थिति में इसकी सूचना राज किसान सुविधा एप्प (Raj Kisan Suvidha App) अथवा प्रदेश में कार्यरत फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर के माध्यम से दर्ज करवाई जा सकती है। राजस्थान फसल बीमा इंश्योरेंस कंपनियों की जिलेवार सूची और उनके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट यहाँ देखें।

कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक दानाराम गोदारा ने कृषि विभाग के समस्त फील्ड स्टॉफ को एप्प के बारे में अधिक से अधिक जानकारी कृषकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

फसल कटाई के बाद भी है बीमा का प्रावधान

गोदारा ने बताया कि फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए रखी गई या कटी हुई अधिसूचित फसल को चक्रवात व चक्रवाती वर्षा या बेमौसमी वर्षा या ओलावृष्टि से खराब होने की स्थिति में फसल के नुकसान का आंकलन व्यक्तिगत बीमित कृषक के आधार पर किए जाने का प्रावधान है।

स्थानिक आपदाओं ओलावृष्टि, भू- स्खलन, बादल फटना, प्राकृतिक आग, बाढ़ से फसल खराब होने कि स्थिति में फसल के नुकसान का आंकलन व्यक्तिगत फसली कृषक के आधार पर किए जाने का प्रावधान’ है।

किसान फसल खराब होने की स्थिति में तय समय (72 घंटों) में एप्प के माध्यम से सूचना दर्ज करवा सकते हैं। गौरतलब है कि एक सप्ताह से जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि की वजह से गेहूं, चना, सरसों सहित अन्य बागवानी फसलों पर विपरीत असर पड़ा है। कृषि विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि वह नुकसान के तत्काल बाद इसकी सूचना विभाग तक पहुंचाएं।

योजनाओं की निःशुल्क जानकारी

कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने कृषि, उद्यान व पशुपालन तीनों विभागों से जुड़ी योजनाओं को राज किसान सुविधा एप्प के माध्यम से एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है।

यहां किसान मोबाइल के जरिए स्वयं अपना पंजीकरण कर सकते हैं। एप्प को राज किसान साथी पोर्टल से भी लिंक किया गया है। पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि से यदि किसी कृषक की फसल खराब हुई है। तो, इस एप्प के माध्यम से किसान फसल बीमा कंपनी को इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से एप्प पर अलग से फसल बीमा का कॉलम भी जोड़ा गया है। जिसमें किसान फसल बीमा क्लेम, प्रीमियम व इंश्योरेंस से लेकर सभी तरह की सूचनाएं ऑनलाइन लेकर तय अवधि में खराबे की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

राज किसान सुविधा एप्प के अन्य लाभ

राज किसान सुविधा एप्प डाउनलोड करने वाले किसानों को कृषि योजनाओं की सूचना व आवेदन प्रक्रिया के साथ फसलों को रोगों से बचाव, भंडारण व समर्थन मूल्य पर बिक्री से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही हैं। किसानों की ओर से खराबे की सूचना दर्ज करवानें के बाद ही सरकार स्तर पर आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

राज किसान सुविधा एप्प को अभी डाउनलोड करने के लिए आगे दिये लिंक पर जाएं :- यहाँ क्लिक करें

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now