केंचुआ खाद का बिजनेस: खेती किसान को छोड़कर, इस बिजनेस से किसान कर सकते है मोटी कमाई

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

केंचुआ खाद का बिजनेस: भारत में ज्यादातर लोग सदियों से खेती-किसानी से ही अपना जीवनयापन करते आ रहे है। इतना ही नहीं किसान खेती-बाड़ी भी पुराने तरीके से ही कर रहे है जिनमे वो हर साल जिन फसलों का चयन करते है उनमे धान, गेहूं, गन्ना, कपास, सोयाबीन इत्यादि प्रमुख फसलों से ऊपर उठकर सोच ही नहीं पाते जिसका ख़ामियाना उन्हें भुगतना पड़ता है । ऐसे में किसानों को खेती किसानी से जरा हटकर कुछ करने की जरूरत है।

आज हम आपको इसी कड़ी में केंचुआ खाद (Vermicompost) के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है, जिसका व्यापार भारत में तेजी से बढ़ रहा है । आइये जानते हैं कि केंचुआ खाद का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है।

ऐसे शुरू करें केंचुआ खाद का बिजनेस?

केंचुआ खाद का बिजनेस कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है। कुछ राज्यों में इसके लिये सरकार द्वारा केंचुआ खाद उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे। कोई भी किसान प्रशिक्षण लेकर केंचुआ खाद बनाना सीख सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बड़ी लागत की जरूरत नहीं होती। इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है जिससे आप कम लागत में ही इसे शुरू कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को सही तरीक़े से आगे बढ़ाते है तो बहुत जल्द यह आपके लिये एक शानदार कमाई का ज़रिया बन जाएगा।

Vermi Compost kaise bnaye : यदि आप भी केचुआ खाद का बिज़नेस शुरू करना चाह रहे है और जानना चाहते है कि इसे कैसे शुरू करें ? कितनी लागत आयेगी और आप इससे कितनी कमाई कर सकेंगे तो इसके लिये आपको यहाँ नीचे दिये Organic Acre के इस वीडियो को पूरा देखने की ज़रूरत है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में आ रहे आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

Vermicomposting Step by Step at home || Profitable Business Idea

बाजार में दिनों दिन बढ़ रही है इसकी डिमांड

आज के दौर में लोग रासायनिक खेती को छोड़कर धीरे-धीरे ऑर्गेनिक खेती (organic farming) पर ज्यादा धायान देने लगे है। ऐसे में उन्हें ऑर्गेनिक खेती करने के लिए जैविक खाद (organic fertilizer) की ज़रूरत पड़ती है। जैविक खाद तैयार करने के लिए पेड़ों के पत्ते, मिट्टी, गोबर आदि की ज़रूरत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में मार्केट में केंचुआ खाद की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

सरकार भी करेगी इसमें मदद

ऑर्गेनिक खाद को सरकार भी बढ़ावा दे रही है। सरकार इसके लिए किसानों को सब्सिडी के तौर पर सहायता राशि मुहैया करवा रही है। ये सब्सिडी किसान सहकारी, स्वयं सहायता समूह जैसे जगहों से लेकर अपना प्लांट शुरू कर सकते हैं।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

1 thought on “केंचुआ खाद का बिजनेस: खेती किसान को छोड़कर, इस बिजनेस से किसान कर सकते है मोटी कमाई”

Leave a Comment