किसानों के लिए बुरी खबर- 01 अप्रैल से महंगे हो जायेंगे ट्रैक्टर, एस्कॉर्ट्स कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का किया ऐलान

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Escorts Tractors Price hikes 2021: पहले से ही महंगे डीजल-पेट्रोल की मार झेल रहे किसानों के लिए एक और बुरी खबर निकल कर आ रही है , मिडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ नये फाइनेंशियल ईयर से ट्रैक्टर महंगे होने जा रहे है। जी हाँ आपने सही पढ़ा देश की बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts Agri Machinery) ने नये वित्तीय वर्ष यानि 01 अप्रैल 2021 से अपने सभी ट्रैक्टरों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है ।

एस्कॉर्ट्स कम्पनी के मुताबिक ट्रैक्टरों की कीमतों में की जा रही इस वृद्धि का कारण कमोडिटी की कीमतों में लगातार जारी तेजी बताई जा रही है। कंपनी ने इस सम्बन्ध में कहा की “बढ़ती कमोडिटी की कीमतें मुद्रास्फीति के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए मूल्य वृद्धि की आवश्यकता होती हैं,” जिसके चलते ये वृद्धि की जा रही है ।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की कीमतों बढ़ोतरी

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (EAM) डिविजन द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टरों की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। अब ये तो वक्त ही बताएगा की की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जायेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दे की इससे पहले मंगलवार को दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने भी अपने  मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में अगले महीने से 2500 रूपये तक की आंशिक वृद्धि की घोषणा की थी ।

निसान और मारुति सुजुकी जैसी वाहन निर्माता कम्पनियां भी अप्रैल माह से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़े : किसान अलर्ट: किसान क्रेडिट कार्ड का लोन 31 मार्च तक कर दे चुकता, वरना देना होगा अधिक ब्याज

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now