नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी किसान लाभार्थियों को PM Kisan Yojana Portal पर जाकर अपना e-KYC सत्यापन करवाना अनिवार्य है। ऐसा नही करवाने पर योजना के तहत किसान लाभार्थी को दी जाने वाली सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि रोक दी जायेगी । यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, तो आप 31 मार्च 2022 से पहले अपना पीएम किसान KYC पूर्ण करवा लें ।
जी हाँ हाल ही में पीएम किसान योजना में ये बड़ा बदलाव किया गया था, यह बदलाव पोर्टल पर रजिस्टर्ड 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए है। इस बदलाव के मुताबिक़ अब पीएम किसान योजना से जुड़े हुए सभी किसानों को अपना e-KYC पूरा करवाना होगा। ऐसा नही करने पर पीएम किसान योजना की ग्याहरवीं क़िस्त की 2000 रुपये की राशि किसानों के खाते में नहीं आएगी।
PM Kisan पोर्टल पर e-KYC शुरू
पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर Aadhar OTP Ekyc होना फिर से शुरू हो चूका है। जी हाँ पोर्टल पर पिछले कुछ दिनों से तकनीकी कारणों की वजह से EKYC को रोका हुआ था। जिसे अभी फिर से शुरू कर दिया गया है। अब आप PM-Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकार अपना ई-केवाईसी का करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आगे दिए लिंक पर विजिट करें... पीएम किसान लाभार्थियों के लिए E-KYC करना जरूरी, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन ईकेवाईसी? पूरी प्रोसेस यहां पर देखें
PM Kisan Yojana पोर्टल पर e kyc करते वक्त किसानों के सामने PM Kisan e kyc Record Not found और PM Kisan e KYC Invalid OTP की समस्या (Problem) आ रही है । यदि आपके साथ भी ऐसा कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए आप इसे देखें : पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान
PM Kisan eKYC क्या है ?
किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को अपना Aadhar OTP Ekyc सत्यापन करवाना है, जो आप CSC पर जाकर या PM Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्वयम भी कर सकते है.
PM Kisan Yojana KYC Last Date क्या है?
PM Kisan KYC की Last Date 31 मार्च 2022 है.
ई-केवाईसी क्या है?
इलेक्ट्रॉनिक पता या ई केवाईसी, बैंकों जैसे संगठन द्वारा इस्तेमाल किए गए निवासी प्रमाणीकरण का तरीका है। आधार निवासियों को इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक पते के रूप में प्रस्तुत करने की अनुमति देता है, जो आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स प्रति के रूप में वैध है।
Web Title : eKYC started on PM Kisan Portal, all farmers should get their verification done before this date