किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Edible Oil Price: सरसों तेल की कीमत में आई कमी, इंडोनेशिया के इस फैसले से और भी सस्ता होगा तेल

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Edible Oil Price: सरसों तेल की कीमत में आई कमी, इंडोनेशिया के इस फैसले से और भी सस्ता होगा तेल महंगाई की मार से परेशान आम जनता के लिए राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है। आने वाले कुछ दिनों में खाने के तेल की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑइल के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया ने 31 अगस्त तक सभी पाम तेल प्रोडक्ट्स से अपनी सीमा शुल्क (Custom Duty) को खत्म कर दिया है। वही दूसरी तरफ तरफ खाने के तेलों की कीमतों में कमी आई है । इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा तेल उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में खाद्य तेलों की कीमतों में कटौती पर चर्चा की गई थी।

सरसों तेल हुआ सस्ता

विदेशी बाज़ारों में खाने के तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि इसका असर अभी तक स्थानीय खुदरा बाजार में नहीं दिख रहा। बीते सप्ताह में सरसों पक्की घानी तेल की कीमतों में 35 रुपए प्रति 15 किलों की गिरावट के साथ 2,280-2,360 रुपये जबकि कच्ची घानी तेल की कीमतें भी 35 रुपए प्रति 15 किलों टूटकर 2,320-2,425 रुपए पर बंद हुआ।

खाद्य तेल के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में लगभग 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती के निर्देश

हाल ही में सरकार की तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक हुई थी। इस बैठक में विदेशी बाजारों में खाद्य तेल की कीमतों में आई कमी का लाभ आम लोगों को पहुँचाने की बात करते हुए MRP में लगभग 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने के निर्देश दिए गये थे। लेकिन अभी तक तेल के खुदरा भाव में कटौती देखने को नहीं मिल पाई है।

इंपोर्ट शुल्क में कटौती

शुक्रवार 15 जुलाई को सरकार ने सीपीओ (Crude Palm Oil) के आयात शुल्क मूल्य (import duty) में 100 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि सोयाबीन डीगम का आयात शुल्क मूल्य 50 रुपये प्रति क्विंटल और पामोलीन तेल के आयात शुल्क में 200 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की गई है। विदेशी बाजारों सोयाबीन तेल-तिलहन की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है .

सरसों भाव गिरावट

बीते कारोबारी हफ्ते में सरसों का भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले 125 रुपये घटकर 7,170-7,220 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। सप्ताहांत में सरसों दादरी तेल 250 रुपये की गिरावट के साथ 14,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment