Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में आई मजबूती से खाद्य तेलों की कीमतों में आया उफान

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

नई दिल्ली, 09 अगस्त 2022: विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों (Edible Oil Price) आई तेजी के चलते घरेलु बाज़ार में स्थनीय और आयातित तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली । जयपुर सरसों कच्ची घाणी तेल 13900, एक्सपेलर 13800, कांडला पोर्ट पाम 12000, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 12050, काेटा साेया रिफाइंड 12850, गुजरात मूंगफली तेल 16000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया । जबकि खाद्य तेल महंगे हाेने से सरसों मिल डिलीवरी 100 रुपए क्विंटल मजबूत हाे गई। काेटा साेया रिफाइंड तेल और कांडला पार्ट पर पाम ऑयल 200 रुपए क्विंटल सुधर गया।

विदेशी बाजारों में आई मजबूती

मलेशियाई पाम तेल वायदा 4 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की तरफ रहा और दूसरे सत्र में 190 रिंगिट बढ़कर 4068 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह इसमें 9.6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार को अब मलेशिया पाम ऑयल बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार है।

विश्लेषकों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International market) में अब अचानक और जल्दी में गिरावट आने की संभावना कम है। हालांकि इंडोनेशिया से पाम का निर्यात निरंतर बढ़ रहा है, लेकिन कुछ अन्य कारणों से खाद्य आपूर्ति तेलों की वैश्विक किल्लत बन रही है। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने सोया और पाम तेल के भाव 20 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम तक तेज किए, जबकि अन्य प्लांटों के भाव में भी काफी सुधार दिखाई दिया।

जानकारों का कहना है कि कुछ प्लांटों ने 5.50 रुपए किलो तक भाव बढ़ाए हैं। भारत में सोयाबीन की नई बिजाई का क्षेत्रफल बढ़ा है, लेकिन कई राज्यों में अतिवृष्टि से फसल को नुकसान होने की आशंका है, जिसके चलते बाजार को मजबूती मिली है।

Palm Oil Oct ’22 (KOV22) (Price 9 August 2022)

खबर लिखे जाने तक बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध का भाव आज हफ्ते के लगातार दुसरे दिन भी 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध का प्राइस +59 रिंगित या +1.45% की तेजी के साथ 4,130 रिंगित प्रति टन पर कारोबार कर रहा है ।

नई फसल तय करेगी बाजार का रुख

नई फसल आने में अभी लगभग ढाई से 3 महीने का समय बाकि है, लेकिन उससे पहले फसल की सही तस्वीर सामने आने से सोया तेल के भाव की स्थिति में कुछ परिवर्तन हो सकता है। फिलहाल सोया और पाम तेल में ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। सरसों तेल में भी मामूली सुधार हुआ है । चरखी दादरी लाइन पर 1345 रुपए का भाव बोला जा रहा है।

अब धीरे-धीरे सरसों के तेल की मांग बढ़ेगी और बाजार में इस सप्ताह दो से तीन रुपए किलो की तेजी दिखाई दे सकती है। सूरजमुखी तेल के दाम भी तेजी की तरफ हैं । बेलारी में यह 1410 रुपए एक्सपेलर भाव बोला जा रहा है। जबकि मुंबई में रिफाइन तेल 1600 रुपए के स्तर पर है। इसी तरह मूंगफली तेल में भी बीकानेर भाव 20 रुपए प्रति दस किलो तेज होकर 1480 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। बाकी मंडियों में 1600 से 1650 रुपए के स्थिर भाव पर कारोबार करता दिखाई दिया। इन तेलों में भी इस सप्ताह मंदे की संभावना कम है। हाल ही में सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों को 10 रुपए किलो तक के दाम घटाने के निर्देश दिए थे और उससे एक दिन बाद ही बाज़ार तेज होना शुरू हो गया ।

तेल-तिलहनों के ताज़ा भाव इस प्रकार है

सरसों तिलहन7,240-7,290 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली6,870 – 6,995 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)16,000 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल2,670 – 2,860 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी14,600 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी 2,310-2,390 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी2,340-2,455 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली13,400 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर13,300 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला12,100 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला11,270 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)14,150 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली13,400 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना6,375-6,450 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज6,150- 6,225 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment