गेहूं साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट 6 मई 2024: बीते हफ्ते सोमवार को दिल्ली मंडी में गेहूँ-2440-2465 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ 2460-2490 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +25 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।
राज्यवार बाजार की स्थिति (STATEWISE MARKET TREND)
DELHI FLOUR MILL: दिल्ली फ्लौर मिल में गेहूं के भाव इस सप्ताह 40 रूपए से मजबूत रहे आगामी कुछ हफ्तों में यह भाव 2500 के आकड़े को भी छू सकता है। पिछले 2 हफ्तों से भाव लगातार बढ़ ही रहे है।
उत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और शाजहांपुर मंडी में भाव 20-20 रूपए से कमजोर रहे
यह बाजार में कमजोरी केवल सरकार के बढ़ते दबाव एवं गोडाउन पर छापामारी के कारण है।
गुजरात: के दाहोद में बाजार के भाव 30 रूपए से कमजोर रहे,
FLOUR MILL: बजरंग एग्रो इंडस्ट्री में भी भाव 30 रूपए से कमजोर रहे।
50 से 100 रूपए की तेजी दर्ज करने के बाद अधिकांश मंडी एवं मिलो में भाव कुछ कमजोर दिखे।
NOTE
- उत्तरप्रदेश के बाजार में सरकार द्वारा अति दबाव एवं मिल में छापामारी के कारण भाव कमजोर हो रहे है।
- गर्मी के कारण बाजार में ग्राहकी नहीं, जिस वजह से भी भाव को नहीं मिल पा रहा सपोर्ट।
- इस बार गुजरात में व्यपारियो के हाथ में अधिक माल नहीं।
मार्केट VIEW
- दिल्ली लाइन का सपोर्ट लेवल 2450
- बाजार में जब तक कोई औपचारिक आदेश न आए तब तक बाजार में हिम्मत से डटे रहना चाहिए
- दिल्ली लाइन में भाव एक दिन भी 2520 के ऊपर टिकता है तो मई के आखरी तक 2600 का आकड़ा भी दिख सकता है।
- दिल्ली लाइन 2480 के नीचे कमजोर हो सकता है इसके नीचे व्यापारी सतर्क रहे
PROCUREMENT
- 04 MAY के डाटा अनुसार गेहूं की कुल खरीद अब तक 211 लाख टन हो चुकी है।
- 2024-25 में गेहूं की खरीद में मामूली गिरावट देखी जा रही है, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आने की संभावना है।
INTERNATIONAL NEWS
- यूरोपीय व्यपारियो ने कहा की राज्य अनाज एजेंसी OAIC ने एक अंतर्राष्ट्रीय निविदा में नरम मिलिंग गेहूं ख़रीदा है जो गुरुवार को बंद हो गया।
आटा-मैदा - बाज़ारो में भारत आटा का चलन अब भी एक संतोष जनक मात्रा में हो रही है, जिस कारण से आटा एवं मैदा के भाव में कोई जोर नहीं बन पा रहा है।
- आगामी कुछ हफ्ते भाव नरम ही रहने की संभावना है।
ये भी देखें – Sarso Teji Mandi Report 6 May: बीते हफ्ते सरसों की क्या रही स्थिति? देखें साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट