चना साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2 दिसंबर 2024: पिछले कुछ हफ्तों से चना बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है । दिल्ली और राजस्थान की प्रमुख मंडियों में बीते सप्ताह सोमवार को चना का थोक भाव ₹6975-7000 प्रति क्विंटल पर खुला था , जो हफ़्ते के अंतिम कारोबारी दिन चना दाल बेसन में मांग कमजोर रहने से -50 रुपये प्रति क्विंटल टूटकर ₹6935-6950 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
चना बाजार में ऑस्ट्रेलिया से सस्ते आयात का दबाव बना हुआ है। हालांकि, वहां बारिश के कारण शिपमेंट में देरी की संभावना है, जिससे डॉलर में चना के भाव बढ़े हैं। मार्च तक आयात की समयसीमा के चलते ऑस्ट्रेलियाई निर्यातक शीघ्र लोडिंग पर जोर दे रहे हैं। जानकारों के अनुसार दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से उम्मीद से कम चना आयात होगा क्योंकि क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियां रहेंगी।
मटर के रिकॉर्ड आयात ने भी चना दाल की मांग को प्रभावित किया है। इसके अलावा, चना में किसी सप्ताह ₹200-300 की तेजी तो अगले सप्ताह इतनी ही गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।
देश में चना की बुवाई कुछ राज्यों में कमजोर है। कृषि विभाग द्वारा स्पष्ट आंकड़े जारी न होने से फसल स्थिति को लेकर बाजार में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। दिसंबर के अंत तक बुवाई और फसल की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद है।
बाज़ार के जानकारों के मुताबिक फिलहाल चना के फंडामेंटल अनिश्चित है। दिल्ली चना 6700 के निचे कमजोर, जबकि 7325 के ऊपर तेज बोला जा रहा है । इसलिए इन लेवल पर अपनी नजर बनाए रखे।
ये भी पढ़े – Teji Mandi Report: मूंगफली तेल-तिलहन में गिरावट, सरसों और सोयाबीन तेल में सुधार, देखें साप्ताहिक रिपोर्ट
डिस्क्लेमर : किसान साथियों उक्त रिपोर्ट में दी गई सभी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद सार्वजनिक स्रोतों से जुटाई गई है। किसी भी प्रकार के व्यापार के लिए अपने ख़ुद के विवेक का इस्तेमाल करें । लाभ अथवा हानि की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।