Delhi Mandi Bhav 27 September 2024: दिल्ली लॉरेंस रोड पर आज शुक्रवार को चने के दामों में 50 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूँ भाव 10 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ खुले, जबकि मोठ व मसूर का भाव स्थिर बना हुआ है । आइये देखें आज के दिल्ली मंडी के ताजा बाज़ार भाव और तेजी-मंदी की जानकारी…
दिल्ली मंडी भाव 27 सितंबर 2024 (बाजार खुला)
चना का भाव तेज
दिल्ली लॉरेंस रोड पर आज चने के दामों में 50 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया जा रहा है। एमपी लाइन में चना भाव 7825/7850 रुपये प्रति क्विंटल, शेखावाटी लाइन का चना 7925/7950 रुपये जबकि राजस्थान जयपुर लाइन चने का दाम 7875/7900 रुपये प्रति क्विंटल खुला है । चने की कुल आवक (ARRIVAL) 06/07 मोटर (MOTAR) की रही।
मोठ व मसूर के दाम स्थिर
दिल्ली मसूर व मोठ के दाम आज स्थिर खुले। भाव की बात करें तो आज मसूर का भाव 6525/6550 (2/50 kG) रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर खुला । जबकि मोठ राजस्थान लाइन का 6000 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला।
गेहूं भाव में मामूली सुधार
गेहूँ भाव में आज 10 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश लाइन के गेहूँ का रेट 2915/2920 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। आवक की बात करें तो आज आवक (ARRIVAL) 7000 बोरी (BAG) की हुई है।
इसे भी पढ़े 👉 खरीफ फसलों की MSP में इजाफा, नई दरें घोषित, देखें पूरी जानकारी
इसे भी पढ़े 👉 खुशखबरी : पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी होने की तारीख हो गई कंफ़र्म, जाने पूरी डिटेल
Disclaimer : यहां दिए गए फसलों के रेट व्यापारियों ( Broker ) व अन्य स्रोतों के मुताबिक उपलब्ध कराए गए हैं। भाव में क्वालिटी अनुसार मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। धन्यवाद