ताज़ा खबरें:

फसल मुआवजा : जिले के 84 हजार किसानों को 92 करोड़ का मुआवजा जारी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ सीजन 2023 व रबी 2023-24 का फसल मुआवजा (Crop Compensation) जारी कर दिया गया है। बीमा कंपनियों द्वारा सीकर जिले के तकरीबन 84 हजार 251 किसानों के खातों में 92 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि भेजी गई है।

इस मुआवजे की राशि 92 करोड़ 72 लाख है। इस राशि को जिले के 84 हजार 251 किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस राशि के ट्रांसफर होने के साथ उन किसानों को राहत मिली है।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया गया था। जिसके बाद देश के अलग अलग राज्यों में प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग फसल बीमा कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। सीकर जिले की बात करें तो यहां किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए एआईसीएल (AICL) कर रही है।

Apex Insurance Consultant Limited के जिला प्रबंधक नितेश गढ़वाल ने मीडिया को बताया कि फसल बीमा योजना में किसानों को मुआवजा मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। जिन किसानों की फसलें खराब हो गई थीं और नुकसान के कारण जो किसान अपना बकाया ऋण नहीं चुका पाए थे वे अब मुआवजा राशि मिलने से बैंकों या अन्य कर्जदाताओं का कर्ज समय पर चुका पाएंगे।

जिले में खरीफ 2023 सीजन के 59,647 किसानों और रबी 2023-24 के दौरान 24,604 किसानों के खातों में ट्रांसफर किया गया है। ये किसान सीकर जिले के नीमकाथाना, पाटन, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, रामगढ़ शेखावाटी, सीकर, धोद, सीकर ग्रामीण, दांतारामगढ़, रींगस, खंडेला व श्रीमाधोपुर क्षेत्र के हैं।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now