Cotton Prices In India 2022 : देश में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की कुछ मंडियों में नरमा-कपास की नई आवक शुरू हो चुकी है । अमेरिका में इस बार कपास की फसल कमजोर रहने से कपास के दाम पिछले साल के मुकाबले अभी करीब डेढ़ गुना ज्यादा हैं। पिछले साल अगस्त के अंत और सितंबर माह की शुरुआत में नरमा कपास के भाव 6500 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल थे। जोकि इस बार भाव अगस्त के अंत में 9000 से 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं।
कपास की पैदावार कमजोर
दुनियाभर में कॉटन उत्पादन (Cotton Production) गिरने की आशंकाओं से इस बार कपास के भाव (Cotton Rate) आसमान छू रहे हैं। अमेरिका के कृषि विभाग (USDA) द्वारा इस बार अमेरिका में कॉटन उत्पादन (US Cotton Production 2022) के अनुमान को 12.01 करोड़ बेल्स से घटाकर 11.70 करोड़ बेल्स कर दिए जाने के बाद से कॉटन की वैश्विक कीमतों में और उछाल आने की संभावना है।
मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेशों में कपास की फसल कमजोर रहने से इसके दामों ने बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसका असर भारतीय बाज़ार में भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय मंडियों में अभी से कॉटन के भाव भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 26 अगस्त तक देशभर में कपास की बुआई 124.27 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल वर्ष समान अवधि में 116.51 लाख हेक्टेयर थी यानी इस बार +7.75 लाख हेक्टेयर अधिक है ।
अभी नहीं थमेगी कॉटन में तेजी
विश्लेषक का मानना हैं कि कॉटन की कीमतों में आई तेजी अभी थमेगी नहीं और आगे भी यह जारी रहेगी। अब देखना है की क्या कॉटन की कीमतें पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं? कुल मिलाकर इस बार कॉटन की कीमते बीते साल के मुकाबले अधिक ही रहने की संभावना है । अब ये तेजी कहा तक पहुँच पाएगी ये तो वक्त ही बताएगा। गौरमतलब हिया की पिछले साल नरमा की कीमते 15000 रुपये प्रति क्विंटल के आकड़े को पार कर गई थी।
बीते साल इस समय हरियाणा की मंडियों में नरमे के भाव 6500 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल के थे, जो इस बार 8500 से 10800 तक पहुँच चुके है।
नरमा कपास की वर्तमान कीमतें
कल यानी 27 अगस्त को मंडी आदमपुर में नया नरमा 10232 व पुराना नरमा 10800 रुपए प्रति क्विंटल , ऐलनाबाद की मंडी में नया नरमा 9200 रुपए, फतेहाबाद नया नरमा 8800 रुपए , उकलाना नया नरमा 10050 रुपए, बरवाला नया नरमा 9800 रुपए, होडल मंडी में नरमा का रेट 9700 रुपए प्रति क्विंटल तक का रहा ।
इसे भी देखें : Cotton Prices: मंडियों में नई कपास (नरमा) की आवक शुरू, देखें कपास का ताजा भाव
इससे पहले गुरुवार को धामनोद (मध्यप्रदेश) नया नरमा 9500 रुपए, खण्डवा (मध्यप्रदेश) नरमा का भाव 11111 रुपए, मथुरा (उत्तरप्रदेश) मंडी में नई कपास (नरमा) का रेट 8050 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल तक का रहा ।