कॉटन प्राइस 29 फरवरी अपडेट : स्पिनिंग मिलों की मांग बढ़ने से कल यानी बुधवार को गुजरात के साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में नरमा-कपास (Cotton) की कीमतों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। देशभर की मंडियों में 26 फरवरी 213 लाख गांठ से ज्यादा कॉटन की आवक हो चुकी है।
गुजरात के अहमदाबाद में 29 शंकर-6 किस्म की कॉटन के भाव 1,400 रुपये बढ़कर 60,700 से 61,300 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) हो गए।
पंजाब में रुई के हाजिर डिलीवरी के भाव 250 रुपये तेज होकर 5950 से 6000 रुपये प्रति मन बोले गए। हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के भाव 250 तेज होकर 5900 से 6000 रुपये प्रति मन बोले गए।
ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के भाव 250 रुपये बढ़कर 5600 से 6150 रुपये प्रति मन बोले गए। खैरथल लाइन में कॉटन के दाम तेज होकर 58,500 से 59,000 रुपये कैंडी, एक कैंडी-356 किलो बोले गए।
व्यापारियों के अनुसार पहली अक्टूबर 2023 से शुरू हुए चालू फसल सीजन 2023-24 में 26 फरवरी 2024 तक देशभर की मंडियों में 213.83 लाख गांठ (एक गांठ 170 किलो) कपास की आवक हो चुकी है। देशभर की मंडियों में बुधवार को कॉटन की आवक 1,07,100 गांठ की हुई।
एमसीएक्स कॉटन प्राइस 29 फरवरी अपडेट
MCX Cotton Candy Price Live 29 February, 2024 (10.55 AM IST) :- एमसीएक्स पर आज गुरुवार को कल की बड़ी तेज़ी के बाद कॉटन की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स के साथ ही एनसीडीएक्स पर कल शाम को कॉटन की कीमतों में शाम को तेजी का रुख रहा। आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन के दाम शाम के सत्र में तेजी दर्ज की गई। आज खबर लिखे जाने के दौरान MCX कॉटन मार्च अनुबंद 220 रुपये की गिरावट के साथ 62,600 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
MCX Cotton | COTTON Price (March Expiry) |
Current Rate | 62,600 |
NetChng | -220 |
Chng | -0.35% |
Open | 62,400 |
High | 62,600 |
Low | 62,000 |
Pre Close | 62,820 |
विश्व बाजार में कॉटन की कीमतें बढ़ने से आई तेजी
स्पिनिंग मिलों की मांग बनी रहने से गुजरात के साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन के दाम दूसरे दिन भी तेज हुए। व्यापारियों के अनुसार हाल ही में विश्व बाजार में कॉटन की कीमतें तेज हुई हैं, जिस कारण घरेलू बाजार से कॉटन के निर्यात में पड़ते अच्छे लग रहे हैं। यार्न की स्थानीय मांग भी पहले की तुलना में बढ़ी है, जबकि देशभर की छोटी स्पिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक कम है। उत्पादक मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में पहले की तुलना में कमी आई है, तथा आगामी दिनों में इसकी आवकों में और कमी आयेगी। इसलिए हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में आगे और भी सुधार आने का अनुमान है।
2023-24 में कपास अनुमानित उत्पादन
कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सीएआई ने फसल सीजन 2023-24 के दौरान अपने कपास उत्पादन अनुमान को 294.10 लाख के पूर्व स्तर पर बरकरार रखा है। मालूम हो कि फसल सीजन 2022-23 के दौरान देशभर में 318.90 लाख गांठ कॉटन का उत्पादन हुआ था।
बिनौले और कपास खली के भाव तेज
तेल मिलों की मांग बढ़ने से बिनौले के भाव उत्तर भारत के राज्यों में तेज हुए। हरियाणा में बिनौले के भाव 150 रुपये तेज होकर दाम 2250 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान श्रीगंगानगर लाइन में बिनौला के भाव 100 रुपये तेज होकर 2300 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बिनौला के दाम पंजाब में 100 रुपये तेज होकर 2200 से 2550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
तेल मिलों की बिकवाली कमजोर होने के कारण कपास खली की कीमतें तेज हुई। सेलु में कपास खली की कीमतें तेज होकर 2,870 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इस दौरान भोकर में शाहपुर में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली के दाम बढ़कर 2,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बीड में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली के दाम तेज होकर 2780 से 2,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
ये भी देखें :- 👇👇👇