ताज़ा खबरें:

खुशखबरी: खरीफ 2020 व रबी 2020-21 के 49 लाख किसानों को 7,600 करोड़ रुपये का फसल बीमा भुगतान

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

MP Fasal Bima 2020-2021 List Today : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार, 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड, कोठी बाजार, बैतूल में सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसानों को वर्ष 2020 के खरीफ तथा 2020–21 के रबी सीजन में खराब हुई फसलों का बीमा भुगतान (insurance claim) वितरित करेंगे।

PMFBY योजना सूखा, बाढ़, लम्बी सूखा अवधि, भूस्खलन, चक्रवात, तूफान, कीट और बीमारियों जैसे कई बाहरी जोखिमों से उत्पन्न होने वाली फसल पैदावार में किसी भी नुकसान के खिलाफ किसानों को बीमा आच्छादन प्रदान करती है।

मुख्य बिन्दु

Fasal Bima 2020-2021 MP

मध्यप्रदेश के तकरीबन 49 लाख किसानों को खरीफ सीजन 2020 व रबी सीजन 2020-21 में अधिक बारिश, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि एवं कीट रोगों के चलते किसानों को हुए फसली नुकसान की बीमा क्लेम राशि का भुगतान किया जाएगा । इस अवसर पर किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान बैतूल में जिला स्तरीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीडी एमपी, क्षेत्रीय चैनल, आकाशवाणी के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और कृषि विभाग के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किया जाएगा।

रबी सीजन 2020-21 में फसलों का बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2020 के रबी सीजन के लिए 20,07,830 किसानों ने 5,229.40 हजार हेक्टेयर का फसल बीमा कराया था । इसमें 45,33,251 ऋणी किसान तथा 14,023 अऋणी किसान शामिल थे। इन किसानों ने 30,979.06 लाख किसानों ने प्रीमियम दिया है।

इसके अलावा राज्य सरकार 1,08,752,.81 लाख का प्रीमियम तथा केंद्र सरकार ने 1,08,752.81 लाख का प्रीमियम दिया है। मध्य प्रदेश सरकार में खरीफ सीजन के लिए कुल 2,48,484.68 लाख का प्रीमियम दिया गया है।

खरीफ 2020 फसल बीमा

फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2020 के तहत 24,66,397 किसानों ने फसल बीमा कराया था । योजना के तहत कुल 6,433.02 हजार हेक्टेयर भूमि के फसल के लिए बीमा किया गया था। इसके लिए किसानों ने 50,818.58 का प्रीमियम तथा केंद्र और राज्य सरकारें ने 1,88,937.40 लाख और 1,88,937.40 का प्रीमियम दिया है।

किसान, राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार को मिलाकर 4,28,693.38 लाख करोड़ रूपये का प्रीमियम दिया है।

MP Fasal Bima New List 2020-2021-2022 Hindi PDF Download Today

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को ऋणी और गैर-ऋणी किसानों को खरीफ सीजन 2020 और रबी सीजन 2020-21 के 49 लाख किसानों को 7,600 करोड़ रुपये का फसल क्षति दावा राशि वितरित आज दोपहर 12 बजे की जायेगी .

MP Fasal Bima List की PDF को नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा ।

MP Fasal Bima PDF List 2020Download Here
MP Fasal Bima PDF List 2021Download Here

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

31 thoughts on “खुशखबरी: खरीफ 2020 व रबी 2020-21 के 49 लाख किसानों को 7,600 करोड़ रुपये का फसल बीमा भुगतान”

    • अशोकनगर जिले की लिस्ट कब तक तैयार होगी जल्दी से जल्दी डालो बीमा राशि वाली

      Reply
  1. लिस्ट कब तक जारी होगी। किसानों के खातों में भी बीमे की राशि नही आई है।

    Reply
  2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मध्य प्रदेश के दमोह जिले मैं हटा विधानसभा किसानों की लिस्ट कब तक ओपन होगी कृपया कर मार्गदर्शन दें

    Reply
  3. 12 फरवरी को जो बीमा डाला है उस की जिलेवार लिस्ट कब तक मिलेगी इसी वेबसाइट पर 12 तारीख को डालने को बोला था लिस्ट जो अभी तक नहीं मिली है

    Reply
  4. Shayam lal tiwari villege Mahilwara post sudour tehsil shahnagar distik panna mp mera SBI shahnagar 3508 se kcc lond huya raha jiska khari ka crop kata Gaya 250000 lond lekar krasi me lagaya raha jo ki varsa na hone ke karan fasal me nuksan huya jiska muje Bima milna chahiye ac 11551414868 .34005684391

    Reply
  5. क्या सिर्फ प्रचार ही है फसल बीमा राशि का सिंगल क्लिक 😜
    अभी तक न ही बीमा लाभार्थियों की लिस्ट जारी हुई है न ही किसानों के खातों में पैसे आए हैं. मध्यप्रदेश के किसी भी जिले के किसान के खाते में यदि पैसे आ गए हो तो अवश्य बताना, संतुष्टि मिलेगी.

    Reply
    • अभी तक बीमा राशि खाते में जमा नहीं हुई हे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसलों की राशि खाते में जमा कब तक हो जायेंगी बताने का कष्ट करें धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now