किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Chana Weekly Report: चना भाव में तेजी का सिलसिला जारी, देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (4 मार्च 2024)

Jagat Pal

Google News

Follow Us

चना साप्ताहिक रिपोर्ट 4 मार्च 2024: बीते कई दिनों से चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से चने की कीमतों में तेजी का रुख़ देखने को मिल रहा है। चना भाव में जारी यह तेजी बीते हफ्ते भी बरकरार रही। पिछले हफ़्ते सोमवार को दिल्ली मंडी में (राजस्थान लाइन) नया चना भाव 6100/6125 रुपये पर खुला था जो शनिवार शाम को 6275/6300 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार चना भाव में बीते हफ्ते +175 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।

चना साप्ताहिक रिपोर्ट (Chana Weekly Report 4 March 2024)

बाजार के जानकारों की माने तो इस बार चने की क़ीमतों में तेज़ी का ही रुख़ रहने के आसार है। चने भाव में आई इस तेज़ी के पीछे जो प्रमुख कारण बताये जा रहे है वो इस प्रकार है…

  • चना की टाइट सप्लाई और मांग में वृद्धि से चना का भाव मजबूत।
  • OTR चना की डिलीवरी में देरी से भी बाजार में मजबूती।
  • चना उत्पादन में बड़ी गिरावट का अनुमान।
  • चना उत्पादन 62-63 लाख टन अनुमान, पिछले साल 75 लाख टन।
  • देश में कमजोर बोआई के बाद यील्ड में भी कमजोरी का अनुमान।
  • दक्षिण भारत (कर्नाटक, आंध्र, टेलनगना और तमिलनाडु) की तो आवक अब समाप्त होने जा रही है।
  • महाराष्ट्र में आगे पीछे बोआई होने से आवक का प्रेशर नहीं।
  • मध्य प्रदेश में बोआई कमजोर और अब बारिश/ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका।
  • राजस्थान में बोआई 20% तक कम, लेकिन फसल अच्छी होने की रिपोर्ट
  • उत्तर प्रदेश में चना अप्रैल तक तैयार होने की उम्मीद, कई जिलों में बारिश/ओलावृष्टि से फसल को नुकसान।

नाफेड स्टॉक और भारत दाल विश्लेषण

  • नाफेड के पास 2023 चना स्टॉक 9.25 लाख टन अनुमान।
  • भारत दाल और OTR चना की डिलीवरी देर सवेर होने की उम्मीद।
  • OTR चना की डिलीवरी अब HACCA की बजाये केंद्रीय भंडार द्वारा होने की उम्मीद।
  • OTR चना की डिलीवरी शुरू होने पर 200 तक की कमजोरी की उम्मीद।
  • हालांकि गिरावट का असर शार्ट टर्म और खरीदी का एक सुनहरा मौका हो सकता है।
  • चना में गिरावट पर खरीदी की सलाह।
  • दिल्ली चना अब 6000 रुपये के नीचे जाने की उम्मीद कम।
  • उत्पादन अनुमान उम्मीद अनुसार कमजोर रहा तो मई-जून तक 6800-7000
  • इस वर्ष सरकारी चना खरीदी रह सकती है काफी कमजोर क्योंकि भाव MSP से ऊपर

दिल्ली चना भाव 4 मार्च 2024

आज सोमवार 4 मार्च को दिल्ली (DELHI) मंडी में सुबह के कारोबारी सत्र में चना तेजी के साथ खुला । लॉरेंस रोड पर, आज राजस्थान लाइन में चने की कीमत रु. +25 की तेज़ी के साथ 6300/6325/क्विंटल, जबकि एमपी लाइन के लिए चने की कीमतें रु. +25 की तेजी के साथ 6250/6275 रुपए /क्विंटल खुली । आवक (ARRIVAL) 08/10 मोटर (MOTAR) की है।

काबली कंटेनर साप्ताहिक रिपोर्ट 4 मार्च

पिछले सप्ताह सोमवार इंदौर नया (40/42) 12100 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम काबली कंटेनर 12200 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान काबली कंटेनर में मांग बनी रहने से +100 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, काबुली चना में पिछले सप्ताह अच्छी खासी गिरावट रही। बंपर उत्पादन की संभावना और बिकवाली बढ़ने से कमजोरी रही।

  • काबुली उत्पादक इलाकों में बारिश/ओलावृष्टि
  • मध्य प्रदेश के काबुली उत्पादक इलाकों में बारिश ओलावृष्टि
  • हालांकि नुकसान का सही आंकलन प्राप्त होने में एक दो दिन का समय लग सकता है।
  • काबुली उत्पादक इलाकों में बारिश से फसल की कटाई में देरी और आवक कमजोर हो सकती है।
  • मार्च महीने में पहले ही काफी छुट्टियां होने से आवक का प्रेशर बनने की उम्मीद कम थी।
  • रमजान-होली त्यौहार के साथ साथ शादी के सीजन की मांग से काबुली को सपोर्ट मिलने की उम्मीद
  • काबुली के दाम में 500-1000 रुपये का सुधार बन सकता है।
  • हालांकि काबुली में सिमित खरीदी या जरुरत अनुसार खरीदी रखना ही फिलहाल बेहतर
  • बाजार के जानकारों की माने तो देश में इस वर्ष छोटे-मीडियम कैलिबर की कमी रहेगी।
  • जबकि मोटे कैलिबर काबुली की उपलब्धता अच्छी रहने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।