चना साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 8 अप्रैल 2024: पिछले हफ्ते सोमवार को दिल्ली मंडी में राजस्थान लाइन में नये चने का भाव 5800 रुपये पर खुला जो की शनिवार शाम चना 5900 रुपये पर बंद हुआ था । बीते हफ्ते के दौरान चना दाल बेसन के चलते +100 रुपये प्रति क्विंटल की तेज़ी रही। मंडियों में कमजोर आवक और स्टॉकिस्टों की सक्रियता बढ़ने से चना भाव में तेज़ी देखने को मिल रही है ।
- बाज़ार के जानकारों के मुताबिक़ इस समय दक्षिण भारत की मंडियों में आवक ना के बराबर है, महाराष्ट्र में 5-6 मंडियों में ही चना की अच्छी आवक बताई जा रही है।
- मध्य प्रदेश में चना ऊंचा बिकने के कारण दिल्ली आवक नहीं बढ़ रही।
- राजस्थान में कमजोर स्टॉक होने से नया चना खपत और स्टॉक में तेजी से जा रहा है और यही हाल गुजरात का है।
- मटर आयात बढ़ने से चना की खपत मांग हो सकती है कमजोर
- सस्ता मटर आयात बढ़ने से चना की खपत लगभग 10% तक प्रभावित हो सकती है।
- यदि चना के दाम में अच्छी बढ़त आती है तो मटर की खपत और तेजी से बढ़ सकती है।
- व्यापार सूत्रों के अनुसार देश में चना उत्पादन उम्मीद से कम होने का अनुमान है।
नाफेड ने MSP पर चना की खरीदी शुरू कर दी और अब तक राजस्थान व गुजरात से कुल लगभग 13714 टन की खरीदी हुई है, यह पिछले साल की सामान अवधि की तुलना 5.25 लाख टन से काफी कम है। मंडियों में चना का दाम एमएसपी के आसपास रहने से नाफेड की खरीदी अभी कमजोर; उम्मीद है आगे खरीदी में सुधार होगा।
चना का पाइपलाइन कई बड़े सेंटर्स पर कमजोर है। मटर आयात की समय सीमा 2 माह के लिए बढ़ने से चना पर कुछ दबाव आये तो नीचे में खरीदी करना बेहतर। चना फंडामेंटल मजबूत और भविष्य में खपत मांग बढ़ने पर अच्छा मुनाफा दे सकता है।
3 बातों पर खास ध्यान देना चाहिए
(1) विदेशों से कितना मटर आयात हो रहा है।
(2) क्या सरकार चना आयात की अनुमति दे सकती है (वर्तमान में 40% आयात शुल्क है) ।
(3) ऑस्ट्रेलिया चना अभी 690 डॉलर (पड़ता 6000 रुपये भारतीय पोर्ट पर) बिना शुल्क के ।
चना भाव 8 अप्रैल अपडेट
दिल्ली मंडी में आज एमपी (MP) नया (NEW) लाइन में चना (CHANA) भाव +75 रुपये की तेज़ी के साथ 5900/5925 रुपये पर खुला
राजस्थान (RAJ) लाइन में आज नया (NEW) चना भाव +50 रुपये की तेज़ी के साथ 5925/5950 रुपये पर खुला
आवक (ARRIVAL) 10/12 मोटर (MOTAR)
डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।