चना साप्ताहिक रिपोर्ट 29 अप्रैल 2024: पिछले सप्ताह यानी सोमवार को दिल्ली लोरेंस रोड राजस्थान लाइन चना मील 6175/6200 रुपये पर खुला जो की शनिवार शाम को 6500/25 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से +325 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, चना में सप्ताह के दौरान 200-400 रुपये की मजबूती।
चना भाव साप्ताहिक समीक्षा 29 अप्रैल 2024
- कमजोर उत्पादन अनुमान को देखते हुए स्टॉकिस्टों की सक्रियता से मजबूती।
- बड़ी कंपनियों द्वारा भी चना में बेहतर खरीदी रुझान से बाजार सकारात्मक रहा।
- अप्रैल में चना आवक विश्लेषण (पिछले साल से)
- महाराष्ट्र में चना आवक 47% कमजोर
- कर्नाटक में चना आवक 37% कमजोर
- उत्तर प्रदेश में चना आवक 57% कमजोर
- मध्य प्रदेश में चना आवक 23% अधिक
- राजस्थान में चना आवक 154% अधिक
- गुजरात में चना आवक 73% अधिक
- MSP के ऊपर भाव होने से किसान तेजी से मंडी में चना बेच रहा।
- दिल्ली में राजस्थान चना 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
- देश में अधिकतर मिलर्स के पास जरुरत अनुसार स्टॉक
- दक्षिण भारत की मीलों के हाथ में चना स्टॉक सबसे कम।
- चना फंडामेंटल मजबूत और गिरावट पर खरीदी बेहतर
- दिल्ली चना 6400 के निचे जाने की संभावना कम; अगला सपोर्ट 6200
- जबकि ऊपर में 6700-7500 पर मजबूत रेजिस्टेंस।
- सरकार दालों की तेजी पर पैनी नजर राखी है।
- चना में समय समय पर मुनाफा लेते रहे; पोर्टल पर स्टॉक अवश्य अपडेट करें
काबली कंटेनर साप्ताहिक रिपोर्ट
पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार इंदौर नया (40/42) 12300 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम काबली कंटेनर 12100 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान काबली कंटेनर में मांग न रहने से -200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, काबुली के दाम में पिछले सप्ताह रही कुछ कमजोरी।
काबुली की आवक उम्मीद से कमजोर होने के बावजूद ग्राहकी औसत है।
- दरअसल इस वर्ष शादियों का सीजन छोटा होने से खपत मांग कम।
- हालांकि काबुली की उम्मीद से कमजोर आवक को देखते हुए स्टॉकिस्ट सक्रीय हो रहे
- देश में काबुली आवक पिछले सप्ताह (पिछले वर्ष से) 5% कमजोर रही।
- फिलहाल काबुली में बड़ी ग्राहकी के अभाव में कुछ कमजोरी संभव।
- अगले 10-12 दिनों में आवक से उत्पादन का पता चल जायेगा।
- यदि आवक नहीं बढ़ती है तो उत्पादन कमजोर और आवक बढ़ी तो उत्पादन बेहतर समझ सकते हैं।
- टेक्निकली काबुली कंटेनर (42-44) 11000 का मजबूत सपोर्ट; जबकि 12000 के ऊपर तेजी।
- काबुली में अगले 10 दिन सिमित या जरुरत अनुसार कारोबार करना बेहतर।
डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।