Chana Bhav: चना भाव में 100 रुपये से ज्यादा की तेजी, यहां देखें आज के मंडी भाव

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Chana Bhav 21 September 2024 Update: त्योहारी सीजन के चलते चना और चना दाल के भाव में उछाल देखने को मिला है, आज हफ़्ते के आख़िरी कारोबारी दिन यानी शनिवार को चना भाव में 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल तक का उछाल दर्ज किया गया। आइये देखें देशभर की प्रमुख मंडियों में आज के चने के भाव और तेजी-मंदी….

दिल्ली लॉरेंस रोड पर आज सुबह चना का भाव 25 रुपये की तेज़ी के साथ खुला था जो शाम को सुबह के भाव पर स्थिर बंद हुआ। एमपी (MP) लाइन चना भाव +25 रुपये तेज होकर 7900/7925 रुपये, राजस्थान जयपुर लाइन चना भाव +25 रुपये तेज होकर 7950/7975 रुपये और शेखावाटी लाइन (SHEKHABATI LINE) +25 रुपये तेज होकर 8000/8025 रुपये रहे, आवक (ARRIVAL) 09/10 मोटर (MOTAR)

Chana Bhav 21 September 2024

मंडी का नामचना भाव (₹ प्रति क्विंटल में)तेजी-मंदी
जयपुर  ₹ 8025-8100तेजी 100 ₹/क्विंटल
कोटा  ₹ 6700-7400तेजी 125 ₹/क्विंटल
जोधपुर  ₹ 6800-7450तेजी 50 ₹/क्विंटल
नोहर₹ 7450-7680तेजी 81 ₹/क्विंटल
अमरावती₹ 6850-7500तेजी 100 ₹/क्विंटल
मुर्तिजापुर (महाराष्ट्र)₹ 7050-7650तेजी 150 ₹/क्विंटल
पिपरिया₹ 6800-7375मंदा 15 ₹/क्विंटल
उदयपुरा₹ 6700-7405मंदा 35 ₹/क्विंटल
दमोह₹ 7100-7500
दर्यापुर₹ 7000-7500  
राठ  ₹ 7100-7300
अकोट₹ 6000-7450  
सागर  ₹ 7200-7500  
करेली  ₹ 6770-7791  
सुमेरपुर₹ 7300-7350
जालना  ₹ 6800-7400

काबुली चना भाव आज का

  • देवास मंडी काबुली चना का भाव ₹ 12000 से 14000 आवक 600 बोरी  
  • इंदौर मंडी काबुली चना रेट ₹ 10000 से 14800 आवक 1200 बोरी  
  • उज्जैन मंडी काबुली चना भाव ₹ 12500 से 13300 आवक 40/50 बोरी  
  • रतलाम मंडी काबुली चना भाव ₹ 13500 से 14000 आवक 50 बोरी  

काबुली चना अंतर्राष्ट्रीय अपडेट

सरकारी एजेंसी StatCan द्वारा जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक़ कनाडा में काबुली चना का उत्पादन बीते साल के मुक़ाबले इस बार क़रीब 105 फ़ीसदी की वृद्धि के साथ 3.27 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान है, जिससे खरीदार काफी हद तक इसकी आपूर्ति एवं उपलब्धता के प्रति निश्चित (sure) हो गए हैं। 

कनाडा में काबुली चना की नई फसल की कटाई-तैयारी लगभग समाप्त हो चुकी है। उत्पादक अब पूर्व में हुए खरीदारों के साथ सौदे निपटाने तथा नकदी का प्रवाह बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। अधिकांश किसानों के लिए काबुली चना की बिक्री फिलहाल प्राथमिकता वाली सूची में शामिल नहीं है और वे अन्य फसलों (Crops) को बेचने का ज्यादा प्रयास कर रहे हैं।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now