सीबीओटी सोयाबीन वायदे में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, देखें रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Chicago Board of Trade (CBOT) : सीबीओटी सोयाबीन वायदे में 4 फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक गिरावट शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबीओटी) पर सोयाबीन वायदे में शुक्रवार को भारी गिरावट रही। साप्ताहिक आधार पर देखें तो सबसे सक्रिय सोयाबीन वायदे में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।

अमेरिका में सोयाबीन का भंडार ज्यादा होने के अनुमान से इसकी कीमतों पर दबाव आया। सीबीओटी नवंबर सोयाबीन 46 सेंट टूटकर 13.64-3/4 प्रति बुशल पर बंद हुआ, जो 4 अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर है। सबसे सक्रिय सोयाबीन अनुबंध में साप्ताहिक आधार पर 4.28 फीसदी की गिरावट रही जो 24 जून, 2022 को समाप्त सप्ताह के बाद इसकी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।

सीबीओटी दिसंबर सोयामील 4.2 सेंट की गिरावट के साथ 403.00 डॉलर प्रति शॉर्ट टन पर आ गया, जबकि दिसंबर सोयातेज 2.30 सेंट गिरकर 61.56 सेंट प्रति पौंड पर बंद हुआ। अमेरिकी कृषि विभाग ने अमेरिका में सोयाबीन भंडार के अपने आकलन को बढ़ाकर 273.76 मिलियन बुशल कर दिया, जो कि 242 मिलियन बुशेल के व्यापारिक अनुमान से अधिक है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now