अरंडी बीज मंडी भाव 17 फरवरी 2024: अरंडी की नई फसल तैयार हो गयी है तथा पुराना स्टॉक भी इस बार प्रचुर मात्रा में बचा हुआ है, जिससे जो भाव सीजन में खुला था, दोबारा लौट कर नहीं आया। अगले महीने मंडियों में आवक बढ़ जाएगी, इसे देखते हुए इसमें 4-5 पांच रुपए प्रति किलो की और गिरावट लग रही है, लेकिन नए सीजन में व्यापार लाभदायक रहेगा।
गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक उक्त पांचो राज्यों में अरंडी की फसल बहुत बढ़िया है तथा पुराना स्टॉक भी ज्यादा बचा है। यही कारण है कि वर्तमान भाव पर पुराने स्टॉक के माल बेचते रहना चाहिए।
अरंडी का उत्पादन गत वर्ष 21 लाख मैट्रिक टन के करीब हुआ था, इस बार उससे अधिक उत्पादन अनुमान तो नहीं आ रहा है, लेकिन पुराना स्टॉक 3.5 लाख मीट्रिक टन के करीब उत्पादक व खपत वाली मंडियों में बचा हुआ है।
इसलिए कुल उपलब्धि निकट भविष्य में तेजी आने नहीं देगी तथा जो मंडियों में 52/53 रुपए प्रति किलो अरंडी के भाव तेल की प्रतिशतता के हिसाब से चल रहे हैं, इसमें चार-पांच रुपए प्रति किलो की और गिरावट के आसार दिखाई दे रहे हैं।
बाज़ार के जानकारों का मानना है कि अरंडी तेल की खपत इंडस्ट्रियल मांग में ज्यादा बढ़ी है, लेकिन उत्पादकता भी हाइब्रिड बीजों के चलते उसी हिसाब से बढ़ने से लगातार पूरे वर्ष मंदे का दौर बना रहा।
इस बार निर्यात का समर्थन कम मिला, जिससे पुराने स्टॉक का सभी मंडियों में बैलेंस आ रहे हैं। अरंडी का सीजन समाप्ति की ओर है तथा नई फसल तैयार खड़ी है, इसलिए फिलहाल अपना माल निकलना ही घाटे से बचने का एकमात्र उपाय है।
अरंडी (CASTOR SEED PRICE ) (RS./20KG)
Castor Seed Market Price 17 February 2024-
पाटन (PATAN)-1110/1150 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-6000
विषनगर (VISHNAGAR)-1125/1145 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-2200
सिद्धपुर (SIDHPUR)-1125/1145 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-2200
मेहसाना (MEHSANA)-1120/1140 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-1000
मनसा (MANSA)-1130/1150 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-1600
विजापुर (VIJAPUR)-1130/1163 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-760
कड़ी (KADI)-1115/1163 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-5000
कलोल (KALOL)-1130/1146 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-600
कूकरवाड़ा (KUKARWADA)-1115/1140 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-600
हारिज (HARIJ)-1135/1158 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-2000
बेचाराजी (BECHARAJI)-1125/1140 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-700
डीसा (DEESA)-1115/1136 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-450
लाखनी (LAKHANI)-1130/1139 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-325
धानेरा (DHANERA)-1120/1139 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-700
पालनपुर (PALANPUR)-1110/1150 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-1200
भीलडी (BHILDI)-1125/1135 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-200
थरा (THARA)-1135/1155 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-1200
थारड (THARAD)-1135/1155 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-1200
भाभर (BHABHAR)-1125/1150 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-5000
नेनवा (NENAVA)-1110/1140 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-2000
राधनपुर (RADHANPUR)-1110/1137 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-1500
पंथावडा (PANTHAWADA)-1120/1130 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-250
गुंदरी (GUNDARI)-1115/1135 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-500
जगाना (JAGANA)-1163 रू/20 किलो
अडानी मूंदड़ा (ADANI MUNDRA)-1150 रू/20 किलो
कांडला एग्रो (KANDLA AGRO)-1150 रू/20 किलो
डिवेल (DIVEL)-1180 रू/20 किलो
दियोदर (DIYODAR)-1130/1146 रू/20 किलो
आवक (ARRIVAL BAG)-500
नोट – उपरोक्त मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। व्यापार अपने ख़ुद के विवेक से करें, उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।