बजट 2021 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर हो सकता है ये बड़ा बदलाव.. पूरी खबर पढ़े
किसान समाचार : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2021 को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नया बजट पेश किया जाना है। ऐसे में बजट पेश होने से पहले जानकारों द्वारा आगामी बजट (Budget 2021) के लिए अनुमान लगाये जा रहे है की इस बार बजट में किसे क्या लाभ (Benefit) मिल सकता है।
वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के बीच इस बार 1 फरवरी 2021 को पेश किये जाने वाले बजट में केंद्र सरकार (central government) द्वारा किसानों (Farmers) को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष घोषणाओं (Special announcements) की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। जिनमे से एक है पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी करना।
Union Budget 2021-22 Expectations for Agriculture Sector:-
मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस बार के बजट (Budget 2021-22) में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी की जा सकती है ।
जानकारी के लिए आपको बता दे की वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों (Beneficiary farmers) को सालाना 6000 रु दिए जाते हैं, यह राशि किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में प्रदान किये जाते हैं।
किसानों ने की, पीएम किसान योजना की रकम बढ़ाने की मांग
जैसा की आप जानते ही है की केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर 2018 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रूपये की वित्तीय सहायता (financial assistance) राशि प्रदान की जाती है। किसानों को दी जाने वाली यह राशि 2-2 हजार रुपये की 3 बराबर किस्तों में दी जाती है। जिसके बारें में किसानों को कहना है की, एक तरह से देखा जाए तो किसानों को प्रति माह केवल 500 रुपये ही मिलते है, जो की खेती कार्यों के लिए अपर्याप्त है। इससे ज्यादा तो किसान को 1 बीघा गेहूं या धान में फसल बुवाई से कटाई का खर्चा आ जाता है ।
किसानों का कहना है की, अधिक जमीन वाले किसानों के लिए 6000 रुपये की सहायता राशि बहुत कम है। ऐसे में PM Kisan Scheme की राशि में इजाफा किया जाना चाहिए, ताकि किसान अपने खेती-बाड़ी के खर्चों को पूरा कर सके।
किसान बजट 2021 सरकार बढ़ा सकती है, पीएम किसान योजना की राशि
जानकारों की माने तो इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश किये जाने वाले बजट 2021-22 में पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली 6000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि में बढ़ोतरी की जा सकती है , अगर पिछले 2 बजट आवंटन की बात करें तो कृषि से संबंधित गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। जो की निम्नलिखित प्रकार से है..
वित्त वर्ष 2019-20 के बजट एस्टीमेट (बीई) करीब 1.51 लाख करोड़ रुपये था, जिसे वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर लगभग 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इसके अलावा ग्रामीण विकास के लिए आवंटन भी 2019-20 में करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2020-21 में बढ़ाकर 1.44 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया ।
पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत 2019-20 में 9,682 करोड़ से बढ़ाकर 2020-21 में 11,127 करोड़ रुपये और पीएम फसल बीमा योजना के तहत 2019-20 में 14 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2020-21 में 15,695 करोड़ रुपये कर दिया गया।
Web Title : budget 2021 center government may announce big relief to farmers under pm kisan yojana