PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले सभी किसानों के लिए केंद्र सरकार की नई गाइड-लाइन के मुताबिक़ ई-केवाईसी (E KYC) करवाना अनिवार्य किया गया है ।
योजना से जुड़े सभी किसान 31 मार्च 2022 तक अपना ई-केवाईसी अवश्य करवा ले। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, उन्हें पीएम किसान की अगली किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा। सरकार की इस नई व्यवस्था में जिन किसानों का मोबाइल आधार से लिंक होगा, वह घर से ही ई-केवाईसी कर सकते हैं। PM Kisan पोर्टल पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
किसान ई-केवाइसी के लिए जरूरी हर जानकारी पोर्टल पर खुद भर सकते हैं। इसके लिए किसान का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरुरी है , यदि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने निकट के सुविधा केंद्र (CSC) में जाना होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने सुविधा केंद्र की राशि भी तय कर दी है। किसानों को इस काम के लिए केंद्रों को 15 रुपये भुगतान करना होगा। इसे पढ़े : ऐसे करें पीएम किसान के लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन ईकेवाईसी? पूरी प्रोसेस यहां पर देखें
PM Kisan Samman Nidhi yojna के जरिये हर साल किसानों को 6000 रुपये की नगद सहायता राशि दी जाती हैं। किसानों को यह राशि उन्हें दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। योजना में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा समय-समय पर बदलाव किये जाते रहे है . हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में किये बदलाव के मुताबिक़ अब सभी रजिस्टर्ड किसानों को अपना आधार ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। इसे भी देखें : पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान