बैंक हॉलिडे दिसंबर 2021 लिस्ट: दिसंबर महीने में इन 12 तारीखों को रहेगा बैंक बंद, बैंक में जानें से पहले देखें छुट्टियों की पूरी सूची

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Bank Holidays in December 2021 Complete List : भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने दिसंबर 2021 में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays In December 2021 India) की सूची जारी कर दी है . दिसम्बर महीने में अलग-अलग तारीखों को कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपको दिसंबर महीने में बैंक में कोई जरुरी काम है, तो ब्रांच में जाने से पहले आपको एक बार बैंक अवकाश की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पब्लिश इस लिस्ट (Bank Holidays List) को अवश्य चेक कर लेना चाहिए. ताकि आप बेवजह होने वाली परेशानी से बचा सके और समय पर अपना बैंक का काम निपटा सके .

इस महीने बैंक की छुट्टी कब कब है?

जानकारी के लिए आपको बता दे की दिसंबर महीने की 12 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in December) में 4 छुट्टियां रविवार की हैं. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट जारी अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये 12 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays in December 2021 List

आइये जाने! दिसंबर 2021 में किन राज्यों में किस-किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे?

तारीखबैंक अवकाश (Bank Holiday Description)
3 दिसंबरसेंट फ्रांसिस ज़ेवियर उत्सव – गोवा (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबररविवार (वीकेंड अवकाश) बैंक बंद
11 दिसंबरशनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) बैंक बंद (वीकेंड अवकाश)
12 दिसंबररविवार (वीकेंड अवकाश) बैंक बंद
18 दिसंबरयू सो सो थाम की पुण्यतिथि डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबररविवार (वीकेंड अवकाश) बैंक बंद
24 दिसंबरक्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
25 दिसंबरक्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर बाकी सभी जगह गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार) (वीकेंड अवकाश)
26 दिसंबररविवार (वीकेंड अवकाश) बैंक बंद
27 दिसंबरक्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
30 दिसंबरयू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबरन्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)

FAQs

दिसंबर में कितने दिन बैंक बंद रहेगी?

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 12 अवकाश निर्धारित किए गए हैं। जिन 12 तारीखों को बैंक बंद रहेगा वी इस प्रकार से है :- 3, 5, 11, 12, 18, 19, 24, 25, 26, 27, 30 और 31 तारीख को रहेंगे बैंक बंद।

क्या कल बैंक बंद रहेगा 2021?

कल बैंक बंद रहेगा या नही इसकी जानकारी आप आरबीआई द्वारा जारी उपरोक्त Bank Holidays December 2021 List में देखें.

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment