Bank Holidays August 2022:अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Bank Holidays in August 2022 Complete List : भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने अगस्त 2022 में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in July 2022 in India) की सूची जारी कर दी है। इस महीने में अलग-अलग तारीखों को कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे में यदि आपको अगस्त महीने में बैंक में कोई जरुरी काम है, तो ब्रांच में जाने से पहले आपको एक बार बैंक अवकाश की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पब्लिश इस लिस्ट (Reserve Bank of India Bank Holidays List July 2022 ) को अवश्य चेक लें। ताकि आप बेवजह होने वाली परेशानी से बच सके और समय पर अपना बैंक का काम निपटा सके।

अगस्त 2022 के महीने में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

इस पूरे महीने कुल 18 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहेगा, जिनमे 4 दिन की रविवार और 2 दिन की शनिवार (दूसरा और चौथा) की छुट्टियां शामिल है। अगस्त माह में पड़ने वाली ये छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग भी हो सकती हैं, क्योंकि देशभर के अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से तैयार होती है। हालांकि इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए देखें इस महीने किस-किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे…

Bank Holidays in August 2022 List

बैंक छुट्टीराज्यबैंकों में अवकाश का कारण
1 अगस्त 2022सिक्किम और श्रीनगरद्रुक्पा त्शे-जी
7 अगस्त 2022सभी राज्य (बैंक में साप्ताहिक अवकाश)रविवार
8 अगस्त, 2022जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी मोहर्रम
9 अगस्त, 2022त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बंद रहेंगे बैंक मोहर्रम
11 अगस्त 2022गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे बैंकरक्षाबंधन
12 अगस्त, 2022महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बैंकों की छुट्टीरक्षाबंधन
13 अगस्त 2022सभी राज्यदूसरे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी.
14 अगस्त 2022 सभी राज्य (बैंक में साप्ताहिक अवकाश)रविवार
15 अगस्त 2022 राष्ट्रीय अवकाशस्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2022 महाराष्ट्र में बंद रहेंगे बैंकपारसी नव वर्ष (शहंशाही)
18 अगस्त 2022उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में बंद रहेंगे बैंकजन्माष्टमी
19 अगस्त 2022गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंदजन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती
20 अगस्त 2022हैदराबाद बैंक बंदकृष्ण अष्टमी
21 अगस्त 2022सभी राज्य (बैंक में साप्ताहिक अवकाश)रविवार
27 अगस्त 2022सभी राज्यचौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी
28 अगस्त 2022सभी राज्य (बैंक में साप्ताहिक अवकाश)रविवार
29 अगस्त 2022असम में बंद रहेंगे बैंकश्रीमंत शंकरदेव की तिथि
31 अगस्त 2022गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बंद रहेंगे बैंकसंवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वर सिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
स्रोत: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा बैंक हॉलीडे को तीन केटेगिरी में बांटा है. जो की निम्न प्रकार से है..

  1. Holiday under Negotiable Instruments Act
  2. Holiday under Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday और
  3. Banks’ Closing of Accounts शामिल हैं.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now