बैंक हॉलिडे लिस्ट: मई महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Bank Holidays in May 2022 | बैंक हॉलिडे लिस्ट मई 2022 | बैंक की छुट्टी कब कब है? | आज बैंक खुला है नहीं Today | बैंक में छुट्टी कब है? | भारतीय रिज़र्व बैंक – बैंक अवकाश | आज बैंकों की छुट्टी है या नहीं | Bank ki Chhutti Kab hai

Bank Holidays in May 2022 Complete List : भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने मई 2022 में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in May 2022 in India) की सूची जारी कर दी है। पांचवें महीने में अलग-अलग तारीखों को कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे में यदि आपको मई महीने में बैंक में कोई जरुरी काम है, तो ब्रांच में जाने से पहले आपको एक बार बैंक अवकाश की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पब्लिश इस लिस्ट (Reserve Bank of India Bank Holidays List May 2022 ) को अवश्य चेक कर लेना चाहिए। ताकि आप बेवजह होने वाली परेशानी से बचा सके और समय पर अपना बैंक का काम निपटा सके।

मई 2022 महीने बैंक की छुट्टी कब कब है?

देश में साल 2022 के 5वें महीने यानी मई में बैंकों में 11 दिन कामकाज नहीं होगा। महीने की शुरुआत ही छुट्‌टी से हो रही है। मई महीने में 5 रविवार पड़ते है और 2 शनिवार को भी अवकाश रहेगा इस प्रकार कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे । इसके अलावा 4 दिन का अवकाश अलग-अलग जगहों पर अन्य वजहों से रहेगा।

आइये जाने! मई 2022 में किन राज्यों में किस-किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे?

Bank Holidays in May 2022 List :-

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
1 मईरव‍िवारसाप्ताहिक अवकाश
2 मईरमजान ईद/ईद उल फितरकेरल
3 मईपरशुराम जयंती/रमजान-ईद (ईद-यूआई-फित्रा)/बसवा जयंती/अक्षय तृतीयाकेरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद
7 मईदूसरा शनिवारसभी जगह
8 मईरविवारसाप्ताहिक अवकाश
9 मईरवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिनपश्चिम बंगाल
15 मईरविवारसाप्ताहिक अवकाश
16 मईबुद्ध पूर्णिमात्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नई दिल्ली
22 मईरविवारसाप्ताहिक अवकाश
28 मईचौथा शनिवारसभी जगह
29 मईरविवारसाप्ताहिक अवकाश
स्रोत: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now