ताज़ा खबरें:

Cotton Price: क्या कपास की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है? कपास की गिरती कीमत से किसान निराश

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Cotton Price : देश में नरमा कपास की खेती करने वाले किसानों समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही। नरमा-कपास की क़ीमतों में तेजी की आस लगाये बैठे किसानों को हर रोज़ निराशा ही मिल रही है। बीते 4-5 महीने से लगातार क़ीमतों में गिरावट जारी है।

बीते साल (2022) जहां राजस्थान हरियाणा समेत अन्य राज्यों में नरमा की कीमतें 14000 से 15000 रुपये तक पहुंच गई थी। जिसके कारण बहुत से किसानों ने तेजी की उम्मीद में कपास का घर में ही स्टॉक कर लिया था। लेकिन इस साल कीमतों में कमी के चलते किसान अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं। उत्तर भारत की प्रमुख नरमा मंडियों में हाजिर दाम 7000 रुपए से लेकर 7800 रुपए प्रति क्विंटल तक ही म‍िल रहा है। इस बार नरमा की फसल क‍िसानों के ल‍िए घाटे का सौदा साबित हो रही है।

वर्तमान में किसान नरमा की फसल को कम क़ीमतों में बेचने पर मजबूर हो चुके है। क्योंक‍ि घर का खर्च निकाले और नई फसल बोने के लिए किसानों को पैसों की सख्त जरूरत है । ऐसे में किसाओं को मजबूरन प‍िछले साल से करीब आधी क़ीमत पर बेचना पड़ रहा है।

कितना मिल रहा है किसानों कों नरमा कपास का भाव  

  • हनुमानगढ़ मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7598 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7664 रुपये प्रति क्विंटल
  • रावतसर मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7680 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7780 रुपये प्रति क्विंटल
  • गोलूवाला मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7650 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7775 रुपये प्रति क्विंटल
  • घड़साना मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7750 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7800 रुपये प्रति क्विंटल
  • रायसिंहनगर मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7806 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7811 रुपये प्रति क्विंटल
  • पीलीबंगा मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7641 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7658 रुपये प्रति क्विंटल
  • आदमपुर मंडी में नरमा का अधिकतम भाव 7651 रुपये प्रति क्विंटल
  • ऐलनाबाद मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7550 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7610 रुपये प्रति क्विंटल
  • सिरसा मंडी में नरमा का न्यूनतम भाव 7600 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7680 रुपये प्रति क्विंटल
  • बरवाला मंडी में नरमा का अधिकतम भाव 7360 रुपये प्रति क्विंटल
  • वरोरा मंडी में कपास का न्यूनतम दाम 6300 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7750 रुपये प्रति क्विंटल
  • मानवट में कपास का न्यूनतम दाम 6600 रुपये अधिकतम दाम 8015 रुपये प्रति क्विंटल रहा
  • वरामती मंडी में कपास का न्यूनतम दाम 6500 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम दाम 7200 रुपये प्रति क्विंटल
  • कटोल मंडी में कपास का न्यूनतम दाम 7000 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम दाम 7800 रुपये प्रति क्विंटल
  • यावल मंडी में कपास का न्यूनतम दाम 7380 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम दाम 7700 रुपये प्रति क्विंटल

ये है कपास का MSP 

किसानों को वर्तमान में कपास का भाव 6500 रुपए से लकर 7700 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है। हालांकि कॉटन का मौजूदा भाव MSP से अभी भी ज्यादा है। कॉटन का MSP साल 2022-23 के ल‍िए 6380 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है, लेकिन किसानों का कहना है सरकार द्वारा तय MSP रेट से ज्यादा उनकी लागत आ जाती है।

किसानों के मुताबिक़ यदि कपास का दाम कम से कम 10,000 रुपये प्रति क्विंटल मिले तब जाकर कहीं किसानों को कुछ फायदा मिलेगा।

ये भी जाने : पीएम किसान अलर्ट: खाते में 14 वीं किस्त आएगी या नहीं? किसान ऐसे करें चेक

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now