जयपुर : राजस्थान कृषि एवं उद्यान विभाग (Agriculture and Horticulture Department Rajasthan) के तहत तारबंदी, फव्वारा , पाइप लाइन , फार्म पौण्ड एवं कृषि यंत्रों पर अनुदान पाने के लिए किसान 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक rajkisan.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है।
प्रदेश के किसान से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न कृषि योजनाओं के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिए 01 से 15 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है।
आवेदक किसान कृषि एवं उद्यान विभाग अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर या स्वयं की Rajasthan SSO ID से राज किसान साथी पोर्टल (rajkisan.rajasthan.gov.in) पर अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकता है।
राजस्थान के कृषि मंत्री ने दी ये जानकारी
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदान योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जिन किसानों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान राज किसान साथी पोर्टल (Raj Kisan Sathi Portal) पर अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई किया था, उन्हें दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।

आगे उन्होंने कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों का चयन “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा, और जिन इलाकों में आवेदकों की संख्या लक्ष्यों की तुलना में अधिक होगी, वहां लॉटरी प्रक्रिया के जरिये लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि साल 2021-22 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार चयन के बाद पोर्टल पर लम्बित रहने वाले आवेदन पत्रों को साल 2022-23 की लॉटरी के लिए पात्र माना जाएगा। और उन्हें इसके लिए अगले वर्ष फिर से आवेदन नहीं करना होगा।
कृषि अनुदान योजना सम्बन्धी जानकारी के लिए किसान कहां करें सम्पर्क?
कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकटतम कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 1800-180-1551 पर फोन करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
krishi anudan yojna krishi yantra yojna ke bare me bataye