एग्री कमोडिटी लेटेस्ट न्यूज़: अगले हफ्ते में कैसा रहेगा खाद्य तेलों का बाजार, देखें मार्केट रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

खाद्य तेल एग्री कमोडिटी लेटेस्ट न्यूज़ 31 अक्टूबर 2021: खाद्य तेल समाचार वर्तमान में देशभर में खाद्य तेलों (edible oils price) की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है, चाहे सरकार (government) ने खाद्य तेल की कीमतों (Prices) पर लगाम लागने के लिए कितने भी कदम क्यों न उठाए हो बावजूद इसके आम उपभोक्ताओं को इसका फायदा अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है।

मिडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आम उपभोक्ता अभी भी महंगे दामों पर खाद्य तेल खरीदने पर मजबूर है। हालांकि सरकार के फैसले से शुरूआती दिनों में खाद्य तेलों की कीमतों में कुछ हल्की नरमी आई थी, लेकिन फिर से दाम बढ़ गए है । सरकार को कीमतें कम करने के फैसले लेने के बाद भी ये सुनिश्चित करना चाहिए कि कीमतें काबू में है भी या नहीं ।

बात करें अगर वायदा बाजार की तो वायदा में NCDEX पर खाद्य तेलों में नरमी का रुख देखने को मिला है । रिफाइंड सोया तेल में एक बड़े सीमित दायरे में कारोबार दर्ज किया गया है । रिफाइंड सोया तेल को हमने नीचे में 1210/1220 तक कारोबार करते देखा है और ऊपर में 1260/1270 तक ।

अगले हफ्ते में कैसा रहेगा खाद्य तेलों का बाजार?

रिफाइंड सोया तेल की कीमतों में अगले सप्ताह (01 नवंबर से 07 नवंबर 2021) भी सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है । सोया रिफाइंड की कीमतों को नीचे में 1210/1220 का सपोर्ट रहेगा और ऊपर में कीमतें 1260/1270 तक कारोबार करती नज़र आ सकती है ।

Soya oil price ncdex : रिफाइंड सोया तेल का वायदा बाजार NCDEX पर एक बड़े दायरे में कारोबार करते दिखाई दिया है । वायदा बाजार में ऐसी स्तिथि बनती है तो एक निचले स्तरों से खरीदारी निकलती है, लेकिन कीमतें एक दायरे में ही रहती है रिफाइंड सोया तेल में 1260/1270 के स्तर पर बिकवाली करके चला जा सकता है? स्त्रोत : Market Times TV News

नोट : कृपया व्यापार अपने विवेक से करें..

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now