Gold Silver Price 26 July: सोने-चांदी के भाव में आई तेजी, जानें कितने चढ़े गोल्ड-सिल्वर के रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Silver Price Today Latest Update: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 26 जुलाई, 2023 को सोना और चांदी में तेजी आई है । एमसीएक्स (MCX) वायदा सहित ग्लोबल मार्केट में भी आज गोल्ड सिल्वर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा आज जारी नई कीमत के अनुसार देश में 24 कैरट सोने का दाम (Gold Price) पिछले कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले +398 रुपये प्रति तोला महंगा होकर 59,541 रुपये खुला।

जबकि चांदी का रेट +359 रुपये प्रति किलो की तेज़ी के साथ 74,298 रुपये पर पहुंच गया ।

Aaj ka Sona Chandi ka Bhav 26-07-2023

Sone Chandi ke Bhav 26-07-2023 आइये जाने, IBJA के अनुसार आज का 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price) और चांदी का रेट क्या चल रहा है…

सोना (शुद्धता)26 जुलाई का रेट25 जुलाई का रेटबदलाव
24K5954159143+398
23K5930358906+397
22K5454054175+365
18K4465644357+299
14K3483234599+233
चांदी7429873939+359

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस 26 जुलाई

एमसीएक्स लाइव पर आज सोना अगस्त वायदा (Gold Price Today) सुबह +25 रुपए की तेजी के साथ 59,214 पर खुला, जबकि चांदी सितंबर वायदा -45 रुपये टूटकर 74,728 रुपये पर खुली ।

खबर लिखे जाने (12:40) तक MCX पर सोना +231 रुपये तेज होकर 59,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चाँदी +243 रुपये तेज होकर 75016 रुपये पर कारोबार कर रही है ।

COMEX Gold Silver Price

कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,971.30quote price arrow up+7.60 (+0.39%) डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि सिल्वर 24.885quote price arrow up+0.061 (+0.25%) डॉलर प्रति औंस के क़रीब कारोबार करती नजर आ रही है।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment