Sone Chandi Ka Bhav 26 May: सोना चांदी आज फिर सस्ता हुआ, देखें सर्राफा बाजार में आज के दाम

Gold Silver Price Today 26 May 2023: इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ खुला । हालांकि एमसीएक्स वायदा पर आज सोना-चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आइये जाने, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव इस प्रकार रहा…

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 26-05-2023

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज 24 कैरट सोने का दाम कल शाम के बंद के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 309 रुपये टूटकर 60,052 रुपये पर खुला , जबकि चांदी का भाव 94 रुपए प्रति किलो की गिरावट के साथ 70,191 रुपए पर खुला ।

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
26 मई सुबह का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
25 मई शाम का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव6005260361-₹309
23 कैरेट सोने का भाव5981260119-₹307
22 कैरेट सोने का भाव5500855291-₹283
18 कैरेट सोने का भाव4503945271-₹232
14 कैरेट सोने का भाव3513035311-₹181
चांदी 1 किलो का भाव7019170285-₹94
डाटा सोर्स : ibjarates

MCX वायदा पर सोना चांदी में तेजी

एमसीएक्स वायदा पर आज गोल्ड व सिल्वर में मजबूती देखने को मिल रही है । एमसीएक्स पर आज 5 जून, 2023 कांट्रेक्ट सोने का भाव (Gold Price Today) आज सुबह +82 रुपए की तेज़ी के साथ 59,542 पर खुला जबकि चांदी 5 जुलाई, 2023 कांट्रेक्ट +163 रुपये की तेज़ी के साथ 70405 रुपये पर खुली।

खबर लिखे जाने (दोपहर 12:30) तक सोना +97 रुपये तेज होकर 59557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया जबकि चाँदी +513 रुपये के उछाल के साथ 70,755 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । मूलरूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला हूँ। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषक की होने से मैं खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ हूँ। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment