बड़ी खबर: SEBI का बड़ा फैसला, गेहूं, मूंग, चना, सरसों समेत इन 7 कमोडिटी की वायदा ट्रेडिंग पर लगाई रोक

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

SEBI Order Latest News: देश में बढ़ती महंगाई पर control करने के उदेश्य से वित्त मंत्रालय द्वारा सात कमोडिटीज वायदा ट्रेडिंग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। जी हाँ अगले 1 साल के लिए SEBI ने सात कमोडिटीज ( सरसों, गेहूं, चना, चावल, मुंग, सोयाबीन आयल और कच्चा पाम ) वायदा ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है ।

एनसीडीईएक्स की एनेक्स्चर-1 में शामिल गेहूं, चना, सरसों, सोयाबीन, रिफाइंड ऑयल, सोयामील, क्रूड पाम तेल, मूंग और एनसीडीईएक्स सोयाडेक्स में नई पोजीशन के लिए खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इससे सबसे ज्यादा असर सोयाबीन पर ही पड़ेगा। इसी कमोडिटी में इस समय सबसे ज्यादा वायदा कारोबार हो रहा है एक्सचेंज ने कहा है कि यह आदेश अगले एक सप्ताह के लिए लागू किया गया।

इन कमोडिटीज में कोई नया कांट्रेक्ट भी अगले आदेश तक लांच नहीं किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम महंगाई पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया है। पिछले कुछ हफ्तों से महंगाई के आंकड़े में फिर से उछाल आने से सरकार की चिंता बढ़ गई थी। कोरोना काल में खाद्य वस्तुओं की महंगाई के प्रति सरकार अत्यंत सतर्कता बरत रही है। इस साल उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से सरकार मंहगाई के मुद्दे पर अत्यंत संवेदनशील है।

NCDEX SEBI, ban on futures trading of these 7 commodities

माना जा रहा है consumer inflation 3 महीने के maximum level यानि की 4.91 फीसदी पर पहुंच चुकी है और wholesale inflation 12 साल के maximum level यानि की 14.23 फीसदी की दर पर पहुंच गयी है । तेजी से बढती महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने यह रोक लगाई है ।

केंद्र की मोदी सरकार पहले ही किसान आन्दोलन के कारण काफी नुकसान उठा चुकी है और ऐसे में अगले वर्ष पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने है । इस चुनावी समय में सरकार विपक्ष पार्टी को महंगाई का ये बड़ा मुद्दा नही देना चाहती। माना जा रहा है की सरकार द्वारा महंगाई के इस दौर में विपक्ष की तरफ से मिल रही चुनौतियों से बचने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है ।

पिछले महीने यानि November में consumer price index 3 महीने के मैक्सिमम लेवल 4.91 फीसदी पर पहुचते दिखाई दिए । महंगाई से राहत पाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने excise duty में भी छुट दी है जिसका कुछ ख़ास असर दिखाई नही पड़ा। बाज़ार दिग्गजों का मानना है की लगातार कमजोर होती घरेलू मुद्रा स्थिति खुदरा बाजार पर महंगाई का असर और बढ़ा सकती है ।

Read Also: NCDEX MCX 20 दिसंबर: आज भी दिखी कॉटन , ग्वार, केस्टर व सोयाबीन में गिरावट, देखें कमोडिटी मार्केट वायदा बाजार लाइव रिपोर्ट

इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सात कमोडिटीज की वायदा ट्रेडिंग पर रोक लगाई है

SEBI ने लगाई इन 7 कमोडिटी की वायदा (फ्यूचर) ट्रेडिंग पर रोक लगाई

SR No. कमोडिटीज
1.चावल/धान (गैर-बासमती)
2.गेंहू
3.सरसों
4.चना
5.मूंग
6.कच्चा पॉम
7.सोयाबीन आयल

भारत सरकार ने अधिसूचना संख्या 46 दिनांक 20.12.2021 के तहत 31.12.2022 तक आरबीडी पामोलिन का आयात मुफ्त किया। इससे तेल बाजार पर और दबाव बढ़ेगा और भाव घटेंगे। नोट : व्यापार अपने विवेक से करें . धन्यवाद

Web Title : Big decision of SEBI, ban on futures trading of these 7 commodities including wheat, moong, gram, mustard

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now