PM Kisan EKYC Kaise Kare :- पीएम किसान लाभार्थियों के लिए E-KYC करना जरूरी, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन ईकेवाईसी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

pm kisan kyc kaise kare | पीएम किसान केवाईसी अपडेट 2023 | पीएम किसान केवाईसी कैसे करें | Pm Kisan ekyc 2023 Online / Offline Process Step by Step | PM Kisan eKYC CSC | पीएम किसान केवाईसी फॉर्म | पीएम किसान केवाईसी वेबसाइट (पोर्टल) | PM Kisan e KYC में Invalid OTP और Record Not Found को ऐसे करें सही | pm kisan kyc kaise kare

Breking News PM Kisan eKYC: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब e-KYC पूरी किए बिना नहीं आएगी 2000 रुपये की अगली किस्त, 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए बड़ी खबर, e-KYC पूरी किए बिना नहीं आएगी 11वीं किस्त, ऐसे करें घर बैठे ईकेवाईसी

PM kisan e kyc online 2023 : पीएम किसान योजना लेटेस्ट अपडेट यदि आप एक किसान है और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई । PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ उठा रहे है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है । जी हाँ पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार द्वारा PM KISAN Yojna में सभी रजिस्टर्ड (पंजीकृत) किसानों के लिए e-KYC आधार अनिवार्य कर दिया है।

यदि आप चाहते है की आपको आगे भी पीएम किसान स्कीम का लाभ पहले की तरह मिलता रहे, तो इसके लिए आपको जल्द से जल्द अपना e-KYC करवाना होगा । ऐसा नही करने पर आपकी अगली क़िस्त (PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment) लटक सकती है ।

जैसा की आप लोगों को पता ही होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिये केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सालाना दो -दो हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है । योजना की शुरुआत से अब तक कुल दस किस्तें जारी की जा चुकी है।

पीएम किसान ऑनलाइन कैसे करें ईकेवाईसी? (How to Complete e-KYC in PM Kisan Yojana in Hindi)

केंद्र सरकार ने PM KISAN योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC आधार अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए “किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्र से संपर्क।

इसके अलावा आप स्वयं घर बैठे भी अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं। आइये जाने ! स्टेप बाई स्टेप PM Kisan e-KYC ऑनलाइन कैसे करें…..

स्टेप-1. :- PM Kisan e kyc करने के लिए सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाकर जाना होगा।

e-KYC in PM Kisan Yojana

स्टेप-2 :- अब यहाँ आपको Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा ।

PM Kisan Yojana e-KYC Step 2

स्टेप-3 :- फार्मर कार्नर में सबसे ऊपर आपको eKYC लिखा दिखाई दे रहा होगा , जैसा की आप नीचे इमेज में देख पा रहे है। अब आप यहाँ eKYC पर क्लिक करें

PM Kisan Yojana e-KYC Step 3

स्टेप-4 :- ईकेवाईसी पर क्लिक करते ही आपके सामने Aadhar Ekyc का पेज खुल जाएगा । अब आपको यहाँ Aadhaar No. बॉक्स में अपने आधार कार्ड का नंबर और Image Text बॉक्स में आगे दिख रहे Text को दर्ज कर Search बटन पर क्लिक कर देना है ।

PM Kisan Yojana e-KYC Step 4

स्टेप-5 :- अब आपके सामने Aadhar Ekyc का एक और नया पेज खुलेगा , यहाँ आपको अपना आधार से लिंक हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करना है और उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना होगा ।

PM-Kisan Yojana e-KYC Step 5

स्टेप-6 :-ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP (वन टाइम पासवर्ड) आ जाएगा, मोबाइल में आये ओटीपी को दर्ज करें और Submit For Authorization पर क्लिक कर दें।

PM-Kisan Yojana e-KYC Step 6

स्टेप -7 :- अगर आपने पूरी प्रक्रिया ठीक से की है, तो eKYC पूरी हो जाएगी और EKYC Sucessfully Submitted लिखा आ जाएगा , वरना Invalid लिखा आएगा।

EKYC Sucessfully Submitted

ये भी जाने :- पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान

PM Kisan Latest Update 2022

PM Kisan New UpdateImportant links
Official websiteClick Here
PM kisan e kycClick Here
For PM Kisan New RegistrationClick Here
PM Kisan Helpline NumberClick Here

PM Kisan e KYC FAQ

Q. क्या सभी किसानों को PM Kisan योजना में EKYC करना होगा ?

Ans. जी “हां” कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पीएम किसान योजना में पंजीकृत सभी किसानों के लिए ईकेवाईसी (e KYC) करवाना अनिवार्य किया गया है । अत: सभी किसानों को EKYC करवाना होगा ।

Q. क्या बिना e KYC किए 14 वीं किस्त की रकम आ जायेगी ?

Ans. जी हाँ , पीएम किसान ई-केवाईसी किये बैगेर 14वीं किस्त किसानों के खाते में नहीं आयेगी । इसलिए 14वीं किस्त जारी होने से पहले KYC अवश्य करवा लें ।

ये भी पढ़े : पीएम किसान ट्रैक्टर योजना: सरकार किसानों को दे रही 50% सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन

निष्कर्ष :-

पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कैसे पूरा करें : इस ब्लॉग पोस्ट में हमने पीएम किसान निधि योजना से जुड़े तकरीबन 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों हाल ही में कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किये गये बदलाव की जानकारी प्रदान की है। आपने जाना की आप किस प्रकार घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये ऑनलाइन ई-केवाईसी के कार्य को पूरा है । एक बार फिर से आपको बता दे की PM Kisan में e kyc को पूरा किये बगैर आपकी 2000 रुपये की अगली किस्त लटक सकती है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में e kyc को अनिवार्य कर दिया है।

इसे भी जाने : PM KCC Loan Yojana: इन किसानों को मिलेंगे योजना के तहत 5 लाख रुपये, जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

20 thoughts on “PM Kisan EKYC Kaise Kare :- पीएम किसान लाभार्थियों के लिए E-KYC करना जरूरी, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन ईकेवाईसी”

  1. Online Ekyc kar ke thak gaya sir mobile se bhi nahi ho raha h

    CSC Centar par jate hai to waha bhi bol te hai ki yaha sistom nahi uapdet fir kaha karva ye sir Ekyc kaha hoga sir

    Reply
  2. Mera adhar card mai registered mobile number number gum ho gaya jiski wajah se ekyc nahi ho pari hai to jiski wajah se otp submit nahi ho paa rahi hai mujhe kya krna chahiye

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now