किसानों को बड़ा झटका: इफको ने की NPK खाद में ₹265 और NP खाद में ₹70 की बढ़ोतरी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ/up इफको खाद की कीमतों में इजाफा : देश में हर रोज बढ़ती डीजल की कीमतों के चलते किसान के हालात पहले से ही काफी खस्ता हो रखे है, ऐसे में अब IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative) ने एनपीके खाद (NPK fertilizer) में 265 रुपए और एनपी खाद (NP fertilizer) की कीमतों में 70 रुपये की बढ़ोतरी की है । मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इफको ने क्रमश: NPK 10:26:26 , NPK 12:32:16 और NP 20:20:0:13 खाद की इन तीन वेरायटी की कीमतों में वृद्धि की है। हालांकि खबर के मुताबिक पुराना स्टॉक पुराने रेट पर ही मिलेगा और नया स्टॉक नई दरों पर दिया जायेगा।

NPK/NP Fertilizer Price Today

खादरुपये प्रति मीट्रिक टन (पुराना/नया)रुपये प्रति बैग 50 किग्रा. (पुराना/नया)
एनपीके 10:26:26₹23500 /₹28800₹1175/₹1440 
एनपीके 12:32:16₹23700/₹29000₹1185₹/1450
एनपी 20:20:0:13₹23000/₹24400₹1150/₹1220
price source: amarujala
npk fertilizer price today 2021

अमरउजाला की वेबसाइट पर छपे लेख के मुताबिक इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार ने इफको खाद की नई कीमतों को लेकर आदेश जारी करते हुए बताया की 15 अक्टूबर 2021 से इन्हें लागू कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक खाद के जिन बैग पर पुराना मूल्य छपा है वो पुराने रेट पर ही बिकेंगे । जिन बैग पर नये रेट प्रिंट होंगे उन्ही बैग को नये बढ़े हुए रेट पर बेचा जायेगा । आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की फिलहाल यूरिया खाद और डीएपी खाद की कीमतों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नही की गई है ।

Read Also: DAP खाद की कमी: खाद संकट के चलते किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने की सलाह

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

5 thoughts on “किसानों को बड़ा झटका: इफको ने की NPK खाद में ₹265 और NP खाद में ₹70 की बढ़ोतरी”

  1. सरकार और सभी कंपनियों को अपने उत्पाद की कीमत स्वम तय करने का अधिकार है केबल किसान को छोड़कर
    या तो किसान खेती करना छोड़ देगा या फिर आत्महत्या करना शुरू कर देगा क्योंकि जिस तरह से डीजल , खाद , बीज ,दबाइयो के दाम बढ़े है किसानों के साम ने कोई भी विकल्प नही बचा है

    Reply
    • Diesel ke baad ab khaad ke damo me vridhi,vo bhi betahasha,mulya , BJP wale kah rahe hai kisaano ki aaye doguni karenge ya, kisaano ko aatmhatya, karne ko majboor kar rahe hain,,vise kisaano ki dhaan ki fasal Pani me doob kar sad gai hai,,

      Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now