ताज़ा खबरें:

राजस्थान में कमजोर मानसून के चलते खरीफ फसलों की बुवाई पर पड़ा बुरा असर, देखें कृषि विभाग की विस्तृत रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में वर्तमान सीजन के दौरान मानसूनी वर्षा का भारी अभाव बना होने के कारण ग्वार को छोड़कर खरीफ सीजन की विभिन्न फसलों की बुआई पर बुरा प्रभाव पड़ा है। राज्य कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार निर्धारित लक्ष्य की तुलना में चालू सीजन की अभी तक की अवधि में राजस्थान में कुल 42.01 लाख हेक्टेयर में विभिन्न खरीफ फसलों (Kharif crops 2021) की बिजाई हुई है । बीते सीजन की इस अवधि में इन फसलों की 48.93 लाख हेक्टेयर में इनकी बुआई हो चुकी थी ।

राजस्थान सरकार ने वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान विभिन्न मौसमी फसलों की बुआई के लिए 163.87 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है । राज्य कृषि विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य की तुलना में चालू सीजन की 6 जुलाई तक की अवधि में विभिन्न खरीफ फसलों की कुल 42.01 लाख हेक्टेयर में बिजाई हुई है । इन आंकड़ों के अनुसार अभी तक हुई कुल बुआई में से 15.09 लाख हेक्टेयर में धान एवं मोटे अनाजों की , 6.21 लाख हेक्टेयर में दलहनों , तिलहनों की 10.20 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई है?

मुख्य बिन्दु

चालू सीजन में अब तक राजस्थान में धान एवं मोटे अनाज की बुवाई

राजस्थान कृषि विभाग (Rajasthan Agriculture Department) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्तमान सीजन की अभी तक की अवधि में 34,270 हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई है । ज्वार की 1.50 लाख हेक्टेयर , बाजरे की 9.02 लाख हेक्टेयर और मक्की की 4.21 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है । एक वर्ष पूर्व की समीक्षागत अवधि में इनकी क्रमशः 76,900 हेक्टेयर , 1.42 लाख हेक्टेयर , बाजरे की 12.66 लाख हेक्टेयर तथा 5.71 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

दलहनी फसलों की बुवाई

राज्य कृषि विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में वर्तमान सीजन की अभी तक की अवधि में मूंग की 4.90 लाख हेक्टेयर , मोठ की 34,050 हेक्टेयर , उड़द की 69,710 हेक्टेयर और चौले की 21,020 हेक्टेयर में बिजाई हुई है । अरहर की 5920 हेक्टेयर में बुआई हुई है । पिछले सीजन की समीक्षागत अवधि में राज्य में मूंग की 3,29,500 हेक्टेर , मोठ की 16,100 हेक्टेयर , उड़द की 96,900 हेक्टेयर और चौला की 14,900 हेक्टेयर में बुआई हुई थी । अरहर की 5400 हेक्टेयर में बुआई हुई थी ।

राजस्थान कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार चालू सीजन की अभी तक की अवधि राज्य में तिल की 39,040 हेक्टेयर , मूंगफली की 5.68 लाख हेक्टेयर , सोयाबीन की 4.11 लाख हेक्टेयर और अरंडी की 1200 हेक्टेयर में बुआई हुई है । एक वर्ष पूर्व की समानावधि में 17,100 हेक्टेयर में तिल बोया गया था । इसी प्रकार , मूंगफली की 4.81 लाख हेक्टेयर , सोयाबीन की 8.13 लाख हेक्टेयर और अरंडी की नाममात्र को 500 हेक्टेयर में बिजाई हुई थी।

नकदी फसलें

नकदी फसलें राज्य कृषि विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्तमान सीजन की अभी तक की अवधि में राजस्थान में 3620 हेक्टेयर में गन्ने की बुआई हुई है । कपास की 5.79 लाख हेक्टेयर और ग्वार की 3.51 लाख हेक्टेयर में बिजाई हो चुकी है । पिछले सीजन की आलोच्य अवधि में 3900 हेक्टेयर में गन्ना बोया जा चुका था । इसी प्रकार , कपास की 6.37 लाख हेक्टेयर और ग्वार की 2.72 लाख हेक्टेयर बुआई हो चुकी थी।

इसे भी पढ़े : न्यूनतम समर्थन मूल्य 2021-22: खरीफ फसलों के MSP मूल्य में 62 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now