ताज़ा खबरें:

ग्वार बाजार में बड़ा उलटफेर! हाजिर में गिरावट, वायदा में तेजी, फटाफट देखें आज के ताज़ा रेट | Guar bhav 22 dec 2025

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gwar Bhav 22 Dec 2025: ग्वार की मंडियों में आज सोमवार को बड़ा बड़ा उलटफेर देखने को मिला । एक तरफ NCDEX वायदा में 4% का अपर सर्किट लगा है, वहीं हाजिर बाज़ार (Guar Price Today) में शनिवार के मुकाबले गिरावट देखी जा रही है। आज राजस्थान व हरियाणा की मंडियों में ग्वार का भाव ₹6,000 के स्तर को छू नहीं पाया, जबकि शनिवार को अधिकतर मंडियों में यह आकड़ा पार हो गया था। फिलहाल बाज़ार थोड़ा दबा हुआ महसूस हो रहा है।

वायदा बाज़ार उछाल

NCDEX पर जनवरी और फरवरी दोनों कॉन्ट्रैक्ट्स में आज सुबह बाज़ार खुलते ही 4 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला । बड़े ट्रेडर्स और निवेशकों को लग रहा है कि आने वाले दिनों में ग्वार की कीमतें और ऊपर जाएंगी। लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही बता रही है। हाजिर मंडियों में आज कीमतें नीचे आई हैं। जिसे देखकर लग रहा है की वायदा बाज़ार में सट्टेबाज़ी है, जबकि हाजिर में असली सप्लाई-डिमांड का खेल चल रहा है।

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े – NCDEX Guar Live: ग्वार में लगा 4% का अपर सर्किट, फरवरी कॉन्ट्रैक्ट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड!

मंडियों से आवक हुआ गायब

पिछले कुछ दिनों में आई तेज़ी के कारण अनाज मंडियों से ग्वार की आवक लगभग गायब हो चुकी है। किसान भाइयों ने तेज़ी की उम्मीद में ग्वार को रोक लिया है। ऐसा होना स्वाभाविक है क्योंकि जब भाव ऊपर जाते हैं, तो किसान बिक्री रोक देते हैं, जिससे आवक कम हो जाती है और फिर भाव और ऊंचे जाते हैं।

Guar bhav 22 Dec 2025

ये रहा आज सोमवार को राजस्थान-हरियाणा की प्रमुख अनाज मंडियों में ग्वार का ताज़ा भाव…

मंडी का नामग्वार भाव (₹ प्रति क्विंटल)
नोहर4,500 से 5,810
नोखा5,200-5,450, एक ढेरी 5,650
लूणकरणसर5,050-5,960
भादरा4,950-5,950
बीकानेर5,400 से 5,800
श्री विजयनगर5,446-5,605
जैतसर5,352-5,521
श्री गंगानगर4,700/5,570
गोलूवाला5,299/5,800
सूरतगढ़4,375-5,505
संगरिया5,025-5,300
रावला5,360-5,700
रायसिंहनगर5,300-5,461
डूंगरगढ़4,800-5,600
ऐलनाबाद4,800-5,871
मंडी आदमपुर4,700-5,800
सिरसा4,500-5,900
सिवानी5,600
भट्टू मंडी5,735

किसान को क्या करना चाहिए?

शनिवार को जैसे ही मंडियों में ₹6,000 का लेवल पार हुआ, तो किसानों में उम्मीद जगी कि अब ₹6,500 भी आसानी से छू जाएंगे। लेकिन सोमवार को इस लेवल को छू नहीं पाना दिखाता है कि बाज़ार अभी संभल रहा है। फिलहाल भाव धीरे-धीरे ही सही, पर सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

मेरा सुझाव है कि जिन किसानों के पास ग्वार की क्वालिटी अच्छी है, वो अभी थोड़ा और रुकें। अभी NCDEX में अपर सर्किट लगा है, जिसका असर हाजिर में भी आएगा। लेकिन जिनको तत्काल पैसों की जरूरत है, वो ₹5,800-5,900 के रेंज में बिक्री कर सकते हैं। हालांकि किसानों को पूरा माल एक साथ न निकालकर थोड़ा थोड़ा करके बेचना चाहिए ताकि तेजी का फ़ायदा मिल सके और अगर भाव टूटते है तो ज़्यादा नुकसान ना उठाना पड़े।

डिस्क्लेमर – किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें, हम कभी भी किसी भी प्रकार की खरीद-फ़रोत की सलाह नहीं देते। क्योंकि बाजार में जोखिम होता है और हर किसान की स्थिति अलग होती है, किसी भी वित्तीय नुकसान या फायदे के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़े – Gold Silver Price: सोना ₹133584, चांदी ₹207550 के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंचा दाम

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now