नोहर : कृषि उपज मंडी में आज सोमवार को ग्वार, बाजरी, अरंडी और मोठ के भाव में तेजी और गेहूँ, जौ, मूंग, इसबगोल व सरसों में गिरावट दर्ज की गई । मंडी व्यापारी संजय सिहाग ने बताया कि इस हफ़्ते ग्वार के भाव में 100 से 200 रुपये की बढ़त और आ सकती है। आज यानी सोमवार को विभिन्न कृषि जिंसों में तेजी मंदी की बात करें तो शनिवार के मुक़ाबले ग्वार 194 रुपये, बाजरी 18 रुपये, अरंडी 106 रुपये और मोठ 25 रुपये तेज बिका है , जबकी गेहूं 35 रुपये, जौ 5 रुपये , मूंग 300 रुपये, इसबगोल 795 रुपये और सरसों 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदी बिकी है।
आइए जाने आज के सभी प्रमुख जिंसों के हाजिर बोली भाव क्या कुछ रहे।
नोहर मंडी भाव – 15/12/2025
मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे : ग्वार का भाव 4000 से 5232, मूंग 4000 से 6900, चना 5000 से 5400, मोठ 2700 से 3999, कनक 2500 से 2550, अरण्डी 5800 से 6791, बाजरी 2191,जौ 2090, सौंफ 4800, ईसबगोल 9830, नरमा 6700 से 6850, कपास 6628 से 6750, सरसों 6100 से 6446, तिल काला भूरा 8500 से 9500, सफेद तिल 10000, तिल काला (Z Black) 18000 से 24600, मूँगफली 37 नः 4500 से 5660, मूँगफली 20 नः 4800 से 5550 और देशी मूँगफली 5000 से 6251 रुपए प्रति क्विंटल।
NCDEX वायदा पर ग्वार में तेजी जारी
NCDEX वायदा की बात करें तो बीते हफ़्ते से ग्वार के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. आज ग्वार सीड का जनवरी कांट्रेक्ट पिछले बंद 5100 के मुक़ाबले 20 रुपये की तेजी के साथ 5120 रुपये पर खुला और 204 रुपये की बढ़त के साथ 5304 रुपये का हाई लगाया। जबकि ग्वार गम आज 57 रुपये की तेजी के 9384 रुपये पर खुला और 373 रुपये की बढ़त के साथ 9700 रुपये का हाई लगाया।
ये भी पढ़े – आज के धान भाव 15 दिसंबर 2025: 1121, 1509, 1718, 1885 में तेजी, देखें मंडीवार रेट












